मित्रों,
मेरे मन में एक योजना आकार ले रही है कि क्यों न फेसबुक की
तर्ज पर 'हिंदीब्लॉगबुक' आरंभ की जाए। इसमें फेसबुक की तरह एक बार
लॉगिन करके, प्रत्येक ब्लॉग पर जाया जा सके, पोस्टें पसंद की जा सकें, कमेंट किए जा सकें। वे सब प्रत्येक ब्लॉग पर
निजी रूप में भी सुरक्षित हों यानी जिस प्रकार अभी इनका स्वरूप है किंतु पाठक को
लॉगिन सिर्फ एक बार ही करना हो। जिस प्रकार ब्लॉगों में अनुसरण किया जाता है, वे 'हिंदीब्लॉगबुक' में अनुसरणकर्ता के तौर पर दिखलाई दें, जैसे कि फेसबुक में मित्र दिखलाई देते हैं। इसी
प्रकार सदस्यता लिए जाने का विकल्प हो। ब्लॉग पोस्टें स्वचालित रूप से सिर्फ
अनुसरणकर्ताओं के परदे पर ही दिखलाई दें, गतिमान रहें। जिस प्रकार फेसबुक में स्टेटस अपडेट किया
जाता है, उसी प्रकार उसमें भी हो।
तकनीकी तौर
पर सक्षम मित्रगण बतलायें कि इसे किस प्रकार किया जा सकता है और मैं क्या कहना
चाह रहा हूं। फेसबुक में जिस प्रकार विज्ञापन दिए जाते हैं, उसी प्रकार उसमें भी हों। इसे और किस प्रकार से
अधिक उपयोगी और सक्षम बनाया जा सके, ताकि इसमें
ब्लॉगहित के साथ-साथ आर्थिक लाभ के पहलू भी
जोड़े जा सकें।
आपको इस
योजना में कुछ संभावनाएं दिखलाई दे रही हों तो बतलाइएगा, हम आपस में मिलकर इस बारे में शुरूआती तौर पर
विचार करके, इस पर अमल करने की संभावनाओं पर चर्चा कर
सकते हैं।