हिंदी ब्‍लॉगिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिंदी ब्‍लॉगिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

क्‍यों न 'हिन्‍दीब्‍लॉगबुक' आरंभ की जाए ???


मित्रों,  
मेरे मन में एक योजना आकार ले रही है कि क्‍यों न फेसबुक की तर्ज पर 'हिंदीब्‍लॉगबुक' आरंभ की जाए। इसमें फेसबुक की तरह एक बार लॉगिन करके, प्रत्‍येक ब्‍लॉग पर जाया जा सके, पोस्‍टें पसंद की जा सकें, कमेंट किए जा सकें। वे सब प्रत्‍येक ब्‍लॉग पर निजी रूप में भी सुरक्षित हों यानी जिस प्रकार अभी इनका स्‍वरूप है किंतु पाठक को लॉगिन सिर्फ एक बार ही करना हो। जिस प्रकार ब्‍लॉगों में अनुसरण किया जाता है, वे 'हिंदीब्‍लॉगबुक' में अनुसरणकर्ता के तौर पर दिखलाई दें, जैसे कि फेसबुक में मित्र दिखलाई देते हैं। इसी प्रकार सदस्‍यता लिए जाने का विकल्‍प हो। ब्‍लॉग पोस्‍टें स्‍वचालित रूप से सिर्फ अनुसरणकर्ताओं के परदे पर ही दिखलाई दें, गतिमान रहें।  जिस प्रकार फेसबुक में स्‍टेटस अपडेट किया जाता है, उसी प्रकार उसमें भी हो।

तकनीकी तौर पर सक्षम मित्रगण बतलायें कि इसे किस प्रकार किया जा सकता है और मैं क्‍या कहना चाह रहा हूं। फेसबुक में जिस प्रकार विज्ञापन दिए जाते हैं, उसी प्रकार उसमें भी हों। इसे और किस प्रकार से अधिक उपयोगी और सक्षम बनाया जा सके, ताकि इसमें ब्‍लॉ‍गहित के साथ-साथ आर्थिक लाभ के पहलू भी
जोड़े जा सकें। 

आपको इस योजना में कुछ संभावनाएं दिखलाई दे रही हों तो बतलाइएगा, हम आपस में मिलकर इस बारे में शुरूआती तौर पर विचार करके, इस पर अमल करने की संभावनाओं पर चर्चा कर सकते हैं।

Read More...

हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग छोड़ो : फेसबुक पर अन्‍नाबाबा के दारू के गोल गप्‍पों की दुकान पर चलो


हिंदी ब्‍लॉगिंग में वह आनंद नहीं है
जो आनंद फेसबुक पर मिल रहा है
दाम तो अभी कहीं नहीं लग रहा है
जाम फेसबुक पर सरेआम रहा है

ऊपर की पोस्‍ट पर मिले कमेंट्स का मजा भी लूट लीजिए
और जो कहना चाहते हैं, तुरंत नीचे टिप्‍पणी में लिखिए
या फेसबुक पर पधारकर मन के विचार उगल दीजिए।


Read More...

'' हिंदी ब्लॉगिंग '' विषय पर आपके आलेख आमंत्रित हैं


आपके आलेख आमंत्रित हैं
                                
''  हिंदी ब्लॉगिंग ''  पर  फरवरी २०१२ में मुंबई में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए आप के आलेख सादर आमंत्रित हैं. इस संगोष्ठी में देश-विदेश के कई विद्वान सहभागी हो रहे हैं.
             आये हुये सभी स्‍तरीय  आलेखों को पुस्तकाकार रूप में प्रकाशित करने क़ी योजना है. आपसे अनुरोध है कि आप अपने आलेख जल्द से जल्द भेजने का कष्‍ट करें.
         इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें --------------
 डॉ.मनीष कुमार मिश्रा
 के.एम. अग्रवाल कॉलेज
 पडघा रोड,गांधारी विलेज
 कल्याण-पश्चिम ,४२१३०१
 जिला-ठाणे
 महाराष्ट्र ,इण्डिया
 mailto:manishmuntazir@gmail.com
 wwww.onlinehindijournal.blogspot.कॉम
 ०९३२४७९०७२६
Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz