रविंद्र पुंज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रविंद्र पुंज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉगर सम्मेलन में रविन्द्र और दर्शन हुए सम्मानित
बली प्रेक्षागृह, कैसरबाग, लखनऊ में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉगर सम्मेलन में रविन्द्र पुंज को वर्ष के नवोदित ब्लॉगर और दर्शन लाल बवेजा को वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक के सम्मान से नवाजा गया।सकारात्मक लेखन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह सम्मेलन तस्लीम एवं परिकल्पना समूह द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
बच्चों ने पापा के लिए बनाई चॉकलेट : फादर डे पर देंगे गिफ्ट
डीएवी गल्र्स
कालेज यमुनानगर में चल रहे समर कैंप के दौरान शुक्रवार को नन्हें मुन्ने
बच्चों को फादर डे के लिए इन्सटेंट चॉकलेट बनानी सिखाई गई। जिसमें बच्चों
ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं डांस क्लास में बच्चों ने चंदू के चाचा ने
चंदू की चाची को गीत पर जमकर ठूमके लगाए। जबकि छोटे बच्चों को बॉर्बी
गल्र्स के सांग पर थिरकते देखा गया।
समर
कैंप की को-ओडिनेटर वंदना पाहूजा व डोली लांबा ने बताया कि आर्ट एंड क्राफ
क्लास में बच्चों ने डिस्पोजेबल प्लेट, ग्लास और ऊन की सहायता से स्पेस
शीप (आंतरिक्ष जहाज) बनाना सिखाया गया। इसके बाद उन्हें आंतरिक्ष में जाने
की विधि विस्तार से बताई गई, जिससे बच्चों का ज्ञानवृद्र्धन हुआ। बच्चों को
फादर डे के लिए इन्सटेंट चॉकलेट बनानी सिखाई गई। जिसमें उन्होंने बढ़चढ़
कर भाग लिया। बच्चों ने चॉकलेट पाउडर, मिल्क पाउडर, अमूल बटर, चीनी, क्रंची
वेफर्स मिक्स करके चॉकलेट तैयार की। चॉकलेट तैयार होने के उपरांत बच्चें
उसे पापा के लिए अपने घर ले गए, ताकि १० जून को फादर डे पर वे उसे पापा को
गिफ्ट कर सकें। समर कैंप में लड़कियों को नेल आर्ट के बारे मे विस्तार से
जानकारी दी गई। जिसमें उन्हें नेल पेंट में लड़कियों ने ग्लीटर्स और
सिरोसकी के साथ नेल्स को सजाया। आट्र एंड क्राफ्ट की क्लास में बच्चों को
स्टोन एक्टिविटी भी करवाई गई, जिसमें उन्हें पत्थर को पेंट के जरिए सजाना
सिखाया गया, साथ ही उन्हें उस पत्थर को पेपरवेट की सेप दी गई। उन्होंने
बताया कि बच्चों को फै्रंडशिप बेंड्स बनाना सिखाया गया। ताकि वे आपस में
मिलजुल कर रह सकें। इससे पूर्व बच्चों को दोस्ती के महत्व के बारे में
विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं डांस क्लास में बच्चों ने चंदू के चाचा ने
चंदू की चाची को चांदी की चम्मच से चटनी चटाई गीत पर प्रैक्टिस की। जबकि
छोटे बच्चों ने बॉर्बी डॉल व डिकाचिका गीत पर डांस किया। डांस टीचर उमा
परासर ने बताया कि समर कैंप के अंतिम दिन २३ जून को डांस कंपीटिशन करवाया
जाएगा। जिसके लिए बच्चों द्वारा रोजाना प्रैक्टिस की जा रही है। संतोष
कामरा ने बताया कि शनिवार को बच्चों को कुरुक्षेत्र ट्रिप पर लेकर जाया
जाएगा। जहां पर उन्हें कल्पना चावला प्लेनेटोरियम दिखाया जाएगा।
अंतर्रांष्ट्रीय मीडिया फिल्म फैस्टीवल का भव्य आगाज
फिल्म देखने का नजरिया बदलेगा अंतर्राष्ट्रीय मीडिया फिल्म फैस्टीवल: कुलपति
भ्रष्टाचार के खात्में के लिए फिल्मों में सामाजिक संवेदनशीलता जरूरी: शाह
इमानदारी के साथ काम करें मंजिल जरूर मिलेगी: सीमा बिश्वास
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति लै जनरल डॉ डीडीएस संधु ने कहा है कि सिनेमा किसी भी समाज में लोगों का नजरिया बदलनें की क्षमता रखता है। इसलिए कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रांगण में हो रहे इस अंतर्राष्ट्रीय मीडिया फिल्म उत्सव के आयोजन से लोगों का सिनेमा देखने का नजरिया बदलेगा और हरियाणा में एक नई तरह की फिल्म संस्कृति का विकास होगा। वे मंगलवार को विश्वविद्यालय के आर के सदन में जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय मीडिया अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फैस्टीवल के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कुलपति लै जनरल डीडीएस संधु जाने माने फिल्म निर्देशक कुंदन शाह, अभिनेत्री सीमा बिश्वास ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीडीएस संधु ने कहा कि मीडिय़ा समाज को प्रभावित करता है और सिनेमा मीडिया का एक महत्वपूर्ण अंग है इसीलिए लोगों में सिनेमा को देखने का नया नजरिया पैदा करने के लिए केयू ने इस अंतर्राष्ट्रीय मीडिया फिल्म उत्सव का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित इस फिल्म उत्सव से हरियाणा के लोगों में सिनेमा को देखने का एक अलग नजरिया पैदा होगा जिससे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में भविष्य में हरियाणा का योगदान साफ देखा जा सकेगा। विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार आयोजित मीडिया फिल्म समारोह की श्रृंखला आने वाले समय में भी देखने को मिलेगी और इसके लिए उनके स्तर पर जो भी संभव प्रयास होगे वह वे करेंगे।
उन्होंने कहा कि सिनेमा और टीवी को एक ही मंच पर रखना चाहिए इन्हें हम अलग-अलग नहीं कर सकते 1योंकि ये एक दूसरे के पूरक हैं। टेलीविजन सिनेमा से ४० गुणा बड़ा है। सिनेमा सीधे-सीधे हमारे समाज को प्रभावित करता है ऐसे में इसकी नैतिक जि6मेवारी और अधिक बढ़ जाती है और सिनेमा जगत से जुड़े लोगों को चाहिए कि वे अच्छी फिल्मों के माध्यम से समाज निर्माण में अपनी भूमिका से न्याय करें।
मशहूर फिल्म निर्देशक एवं पटकथा लेखक कुंदन शाह ने कहा कि फिल्म निर्माण में आज हमारा देश अग्रणी है। हमारे देश में प्रतिवर्ष १००० से अधिक फिल्मों का निर्माण हो रहा है जिसका कारोबार २००० करोड़ से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद भी हमारी फिल्मों में वो गुणवता दिखाई नहीं देती जिसकी समाज उससे अपेक्षा रखता है। फिल्म निर्देशक शाह के अनुसार आज किसी भी क्षेत्र में सच बोलना बड़ा मुश्किल हो गया है खासकर मीडिया के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों की नैतिक जि6मेदारी है और हम इसको निभाने से पीछे नहीं हट सकते। श्री शाह के अनुसार हम सब बिमार समाज में जी रहे हैं जिसकी दवा के रूप में मीडिया व सिनेमा को एक साथ होना होगा।
२००० संगीत नाटक अकादमिक अवार्ड से सुशोभित एवं अदाकारा सीमा बिश्वास ने कहा कि हरियाणा की पहचान उनकी नजरों में कुछ और थी लेकिन यहां आकर पता चला कि हरियाणा के लोग अपने मेहमानों का स्वागत कैसे करते हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की युवा पीढी में वो जज्बा है जो हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है। फिल्म उद्योग में भी हरियाणा के युवाओं के लिए काफी संभावनाएं हैं और मुझे आशा है कि आने वाले वर्षों में हरियाणा में एक ऐसी फिल्म संस्कृति का विकास होगा जो देश के सिनेमा इतिहास के लिए मिशाल बनेगी।
स्वीडन से पहुंचे सिनेमा विशेषज्ञ एवं प्रोफेसर एच ड4ल्यू वैस्लर ने हिन्दी में अपने भाषण की शुरूआत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा को पसंद किया जा रहा है। जर्मनी, इंगलैंड सहित कई अन्य युरोपिय देशों में भारतीय सिनेमा को पसंद करने वालों की सं2या निरंतर बढ रही है। भारतीय सिनेमा के प्रभाव के कारण ही हॉलीवुड की फिल्में भारत में कई कई भाषाओं में डब कर रिलीज की जा रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फिल्मों के प्रसंशकों ने फिल्म कल्ब व फिल्म मैगजीन जैसी संस्थाएं बन रही हैं जो निश्चित रूप से भारतीय सिनेमा के विकास का आइना है। उन्होंने इस आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति को बधाई दी।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजबीर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया फिल्म फैस्टीवल का आयोजन विश्वविद्यालय व संस्थान के लिए गर्व का विषय है। मीडिया फिल्म समारोह का उददेश्य हरियाणा में फिल्म संस्कृति को बढावा देना है। फिल्म उद्योग में अपार संभावनाएं हैं लेकिन हरियाणा अभी इस क्षेत्र में काफी पीछे है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया फिल्म फैस्टीवल के आयोजन से युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी और वे एक नए क्षेत्र में अपने लिए संभावनाएं खोज सकेंगे। विश्वविद्यालय के लिए यह एक ऐतिहासिक ल6हा है जब सीमा विश्वास, फिल्म निर्देशक कुंदन शाह सहित कई बड़ी हस्तियां विश्वविद्यालय के समारोह में शामिल हो रही हैं जो वास्तव में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
फिल्म फैस्टीवल के निदेशक अजीत राय ने इस मौके पर अंतराष्ट्रीय मीडिया फिल्म फैस्टीवल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों में विश्वविद्यालय के इस महोत्सव में २५ से अधिक अंतराष्ट्रीय स्तर की फिल्में दिखाई जाएंगी और पांच सौ से अधिक विद्यार्थी इस उत्सव का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने इस समारोह के भव्य आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति लै जनरल डॉ डीडीएस संधु व संस्थान के निदेशक प्रो राजबीर सिंह को बधाई दी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमी अफेयर डॉ गिरिश चौपड़ा, जनसंपर्क विभाग के निदेशक प्रो ब्रिजेश साहनी, युवा एवं सांस्कृतिक कल्याण विभाग के निदेशक अनुप लाठर, विभिन्न विभागों के चेयरमैन सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कुलपति ने किया प्रर्दशनी का उदघाटन
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति लै जनरल डीडीएस संधु ने भारतीय फिल्मों में संगीत के गौरवशाली इतिहास को बयां करती प्रदर्शनी का उदघाटन किया।
इस प्रदर्शनी में भारतीय संगीत के ऐतिहासिक सफर को पोस्टरों के माध्यम से बड़े सुंदर अंदाज में बयां किया गया है।
नेशनल फिल्म आरकाइव ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित की गई यह प्रदर्शनी दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केन्द्र है।
हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज जगाधरी में यूथ फैस्ट, दूसरा दिन
-प्रतिभा को निखारने के लिए मंच जरुरी- शिव रमन गौड़-
-दूसरे दिन सिर चढक़र बोला वेस्टर्न आइट्मस का जादू-
जगाधरी। युवा महोत्सव एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए प्रतिभावान विद्यार्थी स्वयं को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन इसके लिए समपर्ण की भावना का होना बेहद जरुरी है। उक्त शब्द मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य सचिव एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक शिव रमन गौड़ ने हिंदू गल्र्स कालेज में चल रहे क्षेत्रीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्रिंसिपल डा. उज्ज्वल शर्मा ने की। दूसरे दिन जहां वेस्टर्न आइट्मस की धूम रही, वहीं वन एक्ट प्ले, इंडियन ऑके्रस्ट्रा व फोक सांग के जरिए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। गौड़ ने कहा कि युवा महोत्वस बहुत बड़ा मंच है, जो कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को साल-दर-साल निखार रहा है। प्रदेश में ऐसे बहुत सारे कलाकार हैं, जिन्होंने इस मंच के जरिए देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी अगल पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष भर के पाठ्यक्रम की थकान ऐसे स्वास्थ मनोरंजन के द्वारा ही दूर हो सकती है। युवा महोत्सव के द्वारा ही विद्यार्थी मेल मिलाप व अनुशासन को कायम रखते हुए प्रतिस्पर्धा के मैदान में उतरते हैं। जीवन में आगे बढऩे के लिए ऐसी भावना का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उसे बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा विद्यार्थियों को हर संभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है।
-दूसरे दिन सिर चढक़र बोला वेस्टर्न आइट्मस का जादू-
जगाधरी। युवा महोत्सव एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए प्रतिभावान विद्यार्थी स्वयं को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन इसके लिए समपर्ण की भावना का होना बेहद जरुरी है। उक्त शब्द मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य सचिव एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक शिव रमन गौड़ ने हिंदू गल्र्स कालेज में चल रहे क्षेत्रीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्रिंसिपल डा. उज्ज्वल शर्मा ने की। दूसरे दिन जहां वेस्टर्न आइट्मस की धूम रही, वहीं वन एक्ट प्ले, इंडियन ऑके्रस्ट्रा व फोक सांग के जरिए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। गौड़ ने कहा कि युवा महोत्वस बहुत बड़ा मंच है, जो कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को साल-दर-साल निखार रहा है। प्रदेश में ऐसे बहुत सारे कलाकार हैं, जिन्होंने इस मंच के जरिए देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी अगल पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष भर के पाठ्यक्रम की थकान ऐसे स्वास्थ मनोरंजन के द्वारा ही दूर हो सकती है। युवा महोत्सव के द्वारा ही विद्यार्थी मेल मिलाप व अनुशासन को कायम रखते हुए प्रतिस्पर्धा के मैदान में उतरते हैं। जीवन में आगे बढऩे के लिए ऐसी भावना का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उसे बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा विद्यार्थियों को हर संभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है।
कालेज
प्रिंसिपल डा. उज्ज्वल शर्मा ने कहा कि कालेज में छात्राओं को सभी प्रकार
की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। यही वजह है कि आज कालेज की छात्राएं
शिक्षा के अलावा खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अग्रणीय है। उन्होंने
कहा कि युवा महोत्सव के जरिए कालेज को नई पहचान मिली है। जिस वजह से कालेज
का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि महेंद्र शर्मा ने कालेज की होनहार व जरुरतमंद छात्राओं को ३१ हजार रुपए की छात्रवृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि आगे भी कालेज की होनहार छात्राओं को उनकी तरफ से इस प्रकार की सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
कार्यक्रम के दूसरे दिन वन एक्ट प्ले के दौरान डीएवी गल्र्स कालेज की छात्राओं ने सूरज की अंतिम किरण से सूरज की पहली किरण तक पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। जीएनजी कालेज की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के जरिए बताया कि स्त्री के मनोभावों को समझने की परख पुरुष में नहीं होती। जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। हिंदू गल्र्स कालेज की टीम नारी की प्रसव पीड़ा, पुरुष के समक्ष फीकी है, इसके जरिए सामाजिक संदेश दिया। लोकगायन के दौरान डीएवी गल्र्स कालेज की टीम ने उड़दा वे जावी कावा गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजकीय महाविद्यालय छछरौली की टीम ने बूहे बारिया गीत प्रस्तुत कर सभी की आंखें नम कर दी। जिसकी सभी ने सराहना की। लाइट वोकल के दौरान हिंदू गल्र्स कालेज की टीम ने परदेसी-परदेसी दिल तोड़ गया की प्रस्तुति दी। जिस पर सभागार में बैठे दर्शक काफी देर तक तालियां बजाते रहे। वन एक्ट प्ले के दौरान हिंदू गल्र्स कालेज की कुमारी मेघा को बेस्ट एक्टर्स घोषित किया गया।
वेस्टर्न में सिर चढक़र बोला शकीरा का जादू- युवा
महोत्सव के दूसरे दिन वेस्टर्न आइट्मस का जादू सिर चढ़ कर बोला। वेस्टर्न
ग्रुप सांग की प्रस्तुति के लिए जब डीएवी गल्र्स कालेज की छात्राएं स्टेज
पर पहुंची, तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। डीएवी की छात्रा सवि,
मल्लिका, कृति, तरुण, दिशा व रिचा ने ऑब्जेक्शन शकीरा प्रस्तुत किया। इस
दौरान उन्होंने हिट मी बेबी वन मोर टाइम, इफ यू हैड माई लव आई हैव गोट
सिक्रेट प्रस्तुत कर खूब तालियां बटौरी। वहीं गुरु नानक खालासा कालेज की
छात्राओं ने स्टोरी सैक्सी आईज़ की प्रस्तुति दी। वेस्टर्न सोलो के दौरान
डीएवी गल्र्स कालेज की छात्रा सवि ने वेन अवर, वेयर अवर देयर ओवर हेयर अंडर
गीत प्रस्तुत किया। जिसके उपरांत सभागार में काफी देर तक तालियों की
गडग़ड़ाहट गुंजती रही। गुरु नानक खालसा कालेज की शिखा ने स्टोरी ऑफ माई लाइफ
सर्चिंग फार द राइट की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा
महोत्सव के दूसरे दिन वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो,
वेस्टर्न ग्रुप सांग की प्रस्तुतियां दी गई।
जींस पर कुर्ती ने जमाया रंग-
मैं छैल ग्लैया जांगी, बाजण दे मेरा नाडा, मैं छैल ग्लैया जांगी...हरियाणवी पॉप सांग के दौरान जब यह गीत इंद्रधनुष वैन्यु में बजा, तो पूरा हॉल तालियां से गुंज उठा। इस दौरान कोई सिटी बजाता नजर आया, तो किसी का चेहरा खुशी के मारे दमक गया। हरियाणवी पॉप के दौरान जींस पर कुर्ती का जादू दर्शकों के ही नहीं, अपितु निर्णायक मंडल सदस्यों के सिर पर भी चढक़र बोला। कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां देखकर हर कोई वंस मोर कह उठा। प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करने के लिए पूरा हाल तालियों से गुंजता रहा। वहीं स्टेज पर परफोरमेंस के लिए कलाकारों ने भी अपनी बेहतर प्रस्तुति देने का प्रयास किया। श्रोताओं का कहना है कि हरियाणवी पॉप के दौरान हरियाणवी धूनों को वेस्टर्न स्टाइल में प्रस्तुत करना तथा उस पर डांस करना गजब होता है। यहीं वजह है कि पिछले कुछ सालों के दौरान यह आइटम बहुत ज्यादा पापुलर हो गया है।
मैं छैल ग्लैया जांगी, बाजण दे मेरा नाडा, मैं छैल ग्लैया जांगी...हरियाणवी पॉप सांग के दौरान जब यह गीत इंद्रधनुष वैन्यु में बजा, तो पूरा हॉल तालियां से गुंज उठा। इस दौरान कोई सिटी बजाता नजर आया, तो किसी का चेहरा खुशी के मारे दमक गया। हरियाणवी पॉप के दौरान जींस पर कुर्ती का जादू दर्शकों के ही नहीं, अपितु निर्णायक मंडल सदस्यों के सिर पर भी चढक़र बोला। कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां देखकर हर कोई वंस मोर कह उठा। प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करने के लिए पूरा हाल तालियों से गुंजता रहा। वहीं स्टेज पर परफोरमेंस के लिए कलाकारों ने भी अपनी बेहतर प्रस्तुति देने का प्रयास किया। श्रोताओं का कहना है कि हरियाणवी पॉप के दौरान हरियाणवी धूनों को वेस्टर्न स्टाइल में प्रस्तुत करना तथा उस पर डांस करना गजब होता है। यहीं वजह है कि पिछले कुछ सालों के दौरान यह आइटम बहुत ज्यादा पापुलर हो गया है।
हरियाणवी
डांस में डीएवी गल्र्स कालेज यमुनानगर की टीम रिकमेंडिड तथा गुरु नानक
खालसा कालेज तथा जीएनजी कालेज की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। पुरुष
वर्ग में एमएलएन कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा गुरु नानक खालसा कालेज तथा
आईजीएन कालेज लाडवा की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। हरियाणवी पॉप सांग
में डीएवी गल्र्स कालेज यमुनानगर की टीम रिकमेंडिड तथा एमएलएन कालेज
यमुनानगर तथा डीएवी कालेज साढौरा की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही।
हरियाणवी स्किट में एमएलएन कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा डीएवी गल्र्स कालेज
यमुनानगर तथा हिंदू गल्र्स कालेज जगाधरी की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड
रही। सांग में डीएवी गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड रही। हरियाणवी फोक सांग
मे एमएलएन कालेज रिकमेंडिड तथा डीएवी कालेज साढौरा तथा गुरु नानक खालसा
कालेज यमुनानगर की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। हरियाणवी फोक
इंस्ट्रूमेंटल सोलो में राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ की टीम रिकमेंडिड तथा
डीएवी गल्र्स कालेज की टीम कमेंडिड रही। हरियाणवी गज़ल में एमएलएन कालेज
की टीम रिकमेंडिड तथा डीएवी गल्र्स कालेज व गुरु नानक खालसा कालेज की टीम
संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। वन एक्ट प्ले में डीएवी गल्र्स कालेज यमुनानगर
की टीम रिकमेंडिड तथा गुरु नानक खालसा कालेज यमुनानगर तथा हिंदू गल्र्स
कालेज जगाधरी की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। मिमिक्री में गुरु नानक
खालसा कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा एमएलएन कालेज की टीम कमेंडिड रही। इंडियन
ऑके्रस्ट्रा में हिंदू गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा जीएनजी कालेज व
डीएवी गल्र्स कालेज की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। हरियाणवी
ऑक्रेस्ट्रा में डीएवी गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा गुरु नानक खालसा
कालेज व राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही।
लाइट वोकल में डीएवी गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा एमएलएन कालेज व
डीएवी कालेज साढौरा की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। फोक सांग जनरल में
डीएवी गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा जीएनजी कालेज व राजकीय
महाविद्यालय नारायणगढ़ की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही।
हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज जगाधरी में यूथ फैस्ट, पहला दिन
प्रतिभा निखारने के लिए युवा महोत्सव सबसे बढिय़ा मंच: मितेश
-युवा महोत्सव में पहले दिन छाई हरियाणवी संस्कृति-
-४० से ज्यादा कालेजिज के प्रतिभागी देगें अपनी प्रस्तुति-
जगाधरी। युवा शक्ति देश का भविष्य है और युवा महोत्सव ऐसा मंच है, जो उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है। उक्त शब्द एसपी मितेश जैन ने हिंदू गल्र्स कालेज में रविवार से शुरू हुए ३४वें क्षेत्रीय युवा समारोह के दौरान उद्घाटन अवसर पर कहे। समारोह की अध्यक्षता कालेज प्रिंसिपल डा. उज्ज्वल शर्मा ने की। यह समारोह तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें ४० से ज्यादा कालेजिज के सैंकड़ोंं प्रतिभागी २८ से ज्यादा विद्याओं में अपनी प्रस्तुति देकर कला का प्रदर्शन करेंगे।
-युवा महोत्सव में पहले दिन छाई हरियाणवी संस्कृति-
-४० से ज्यादा कालेजिज के प्रतिभागी देगें अपनी प्रस्तुति-
जगाधरी। युवा शक्ति देश का भविष्य है और युवा महोत्सव ऐसा मंच है, जो उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है। उक्त शब्द एसपी मितेश जैन ने हिंदू गल्र्स कालेज में रविवार से शुरू हुए ३४वें क्षेत्रीय युवा समारोह के दौरान उद्घाटन अवसर पर कहे। समारोह की अध्यक्षता कालेज प्रिंसिपल डा. उज्ज्वल शर्मा ने की। यह समारोह तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें ४० से ज्यादा कालेजिज के सैंकड़ोंं प्रतिभागी २८ से ज्यादा विद्याओं में अपनी प्रस्तुति देकर कला का प्रदर्शन करेंगे।

कालेज
प्र्रिंसिपल डा. उज्ज्वला शर्मा ने कहा कि युवा महोत्सव को सफल बनाने के
लिए कालेज परिसर में तीन स्टेज बनाए गए हैं। जिसमें इंद्रधनुष, झंकार व
सरगम शामिल है। उन्होंने बताया कि पहले दिन क्लासिकल डांस सोलो, ग्रुप डांस
जनरल, ग्रुप सांग हरियाणवी, ग्रुप सांग जनरल, क्लासिकल वोकल सोलो,
क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो नान परकसन, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो परकसन,
हरियाणवी डांस, हरियाणवी पॉप सांग, हरियाणवी स्किट, सांग, हरियाणवी फोक
सांग, हरियाणवी फोक सांग इंस्ट्रूमेंटल सोलो व हरियाणवी गजल की प्रस्तुति
दी गई।
उन्होंने कहा कि
कला और संस्कृति मानव ह्रदय को समृद्ध करते हैं। वर्तमान में युवाओं का
संस्कृति से भटकाव विशेष रुप से चिंतनीय है, ऐसे में युवा महोत्सव नई पीढ़ी
को कला संस्कृति से जोडक़र उन्हें नई दिशा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा
कि युवा महोत्सव में होने वाली नाट्य कलाएं युवाओं की विचार दृष्टि को सही
दिशा देकर उनकी सोच को समाज सापेक्ष बनाती है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र
विश्वविद्यालय का युवा कल्याण एवं सांस्कृतिक विभाग पिछले कई दशकों से इस
उद्देश्य के निर्वहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

युवा महोत्सव के
पहले दिन हरियाणवी सांग में डीएवी गल्र्स कालेज की छात्राओं ने झुलण
चाल्यो री सखी बागों में झूले पड़ गए गीत प्रस्तुत कर खुब तालियां बटौरी।
ग्रुप सांग जनरल में डीएवी कालेज साढौरा की टीम ने ये कदम बढ़ाते रहे, तो
जिंदगी है, गर रूक गए तो फिर यहां कुछ नहीं गीत प्रस्तुत सभी को मंत्र
मुग्ध कर दिया। गुरु नानक खालसा कालेज की टीम ने वंदे मातरम, वंदे मातरम
दिल है वतन हमारा, आवाज का सितारा गीत प्रस्तुत किया। जिसकी सभी ने सराहना
की। डीएवी गल्र्स कालेज की टीम ने उज्ज्वल पावन देश हमारा गीत प्रस्तुत कर
खूब तालियां बटौरी। शास्त्रीय गायन में डीएवी गल्र्स कालेज की टीम ने
विलंबित ख्याल, दरूत ख्याल तराना प्रस्तुत किया। जबकि जनरल डांस में डीएवी
गल्र्स कालेज की टीम ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
हरियाणवी संस्कृति से रू-ब-रू हुए श्रोता-
यह हरियाणवी संस्कृति ही है, जो पूरे प्रदेश को एकसूत्र में बांधे हुए हैं। युवा महोत्सव के पहले दिन श्रोताओं को हरियाणवी संस्कृति से रू-ब -रू होने का अवसर मिला। कालेज परिसर मेें बनाए गए तीनों स्टेजों पर हरियाणवी विद्याएं छाई रही। विभिन्न कालेजिज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। इंद्रधनुष वैन्यु तो श्रोताओं से इतना खचाखच भरा हुआ था कि वहां पर पांव रखने की भी जगह नहीं मिली। श्रोताओं ने दिल खोलकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। घंटों तक इंद्रधनुष वैन्यू तालियों की गडग़ड़ाहट से गुंंजता रहा। पहले दिन जहां हरियाणवी डांस की धूम रही, वहीं कलाकारों ने ग्रुप सांग हरियाणवी के जरिए भी अपने जलवे बिखेरे। पहले दिन हरियाणवी डांस सोलो पुरुष व महिला, हरियाणवी पॉप सांग, हरियाणवी फोक सांग, हरियाणवी फोक इंस्ट्रूमेंट्रूमेंट सोलो, हरियाणवी गजल, हरियाणवी स्किट, ग्रुप सांग हरियाणवी की प्रस्तुति दी गई। श्रोता प्रमोद कुमार, सुमन, आर्यन, अभिनव व आकाश का कहना है कि युवा महोत्सव ऐसा मंच है, जहां पर उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का अवसर मिलता है। यहीं वजह है कि हर कोई इस समारोह की ओर खुद-ब-खुद खिंचा चला आता है। श्रोता विक्रम, अनुभूति व कार्तिक का कहना है कि हरियाणवी संस्कृति ने अपने दम पर दुनिया भर में अलग पहचान बनाई है। एक समय वह भी था, जब हरियाणा की संस्कृति लुप्त हो रही थी, लेकिन आज प्रदेश के कलाकारों की देश ही नहीं दुनिया में अगल पहचान है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव के जरिए हम जहां अपनी संस्कृति से रू-ब-रू होते हैं, वहीं हम ऐसे कलाकारों के संपर्क में आते हैं, जो प्रदेश के लिए ही नहीं, अपितु देश के लिए काम कर रहे हैं।
यह हरियाणवी संस्कृति ही है, जो पूरे प्रदेश को एकसूत्र में बांधे हुए हैं। युवा महोत्सव के पहले दिन श्रोताओं को हरियाणवी संस्कृति से रू-ब -रू होने का अवसर मिला। कालेज परिसर मेें बनाए गए तीनों स्टेजों पर हरियाणवी विद्याएं छाई रही। विभिन्न कालेजिज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। इंद्रधनुष वैन्यु तो श्रोताओं से इतना खचाखच भरा हुआ था कि वहां पर पांव रखने की भी जगह नहीं मिली। श्रोताओं ने दिल खोलकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। घंटों तक इंद्रधनुष वैन्यू तालियों की गडग़ड़ाहट से गुंंजता रहा। पहले दिन जहां हरियाणवी डांस की धूम रही, वहीं कलाकारों ने ग्रुप सांग हरियाणवी के जरिए भी अपने जलवे बिखेरे। पहले दिन हरियाणवी डांस सोलो पुरुष व महिला, हरियाणवी पॉप सांग, हरियाणवी फोक सांग, हरियाणवी फोक इंस्ट्रूमेंट्रूमेंट सोलो, हरियाणवी गजल, हरियाणवी स्किट, ग्रुप सांग हरियाणवी की प्रस्तुति दी गई। श्रोता प्रमोद कुमार, सुमन, आर्यन, अभिनव व आकाश का कहना है कि युवा महोत्सव ऐसा मंच है, जहां पर उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का अवसर मिलता है। यहीं वजह है कि हर कोई इस समारोह की ओर खुद-ब-खुद खिंचा चला आता है। श्रोता विक्रम, अनुभूति व कार्तिक का कहना है कि हरियाणवी संस्कृति ने अपने दम पर दुनिया भर में अलग पहचान बनाई है। एक समय वह भी था, जब हरियाणा की संस्कृति लुप्त हो रही थी, लेकिन आज प्रदेश के कलाकारों की देश ही नहीं दुनिया में अगल पहचान है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव के जरिए हम जहां अपनी संस्कृति से रू-ब-रू होते हैं, वहीं हम ऐसे कलाकारों के संपर्क में आते हैं, जो प्रदेश के लिए ही नहीं, अपितु देश के लिए काम कर रहे हैं।
इस प्रकार रहा परिणाम-
क्लासिकल डांस सोलो में डीएवी गल्र्स कालेज यमुनानगर की टीम रिकमेंडिड, ग्रुप डांस जनरल में एमएलएन कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा खालसा कालेज यमुनानगर व डीएवी गल्र्स कालेज की टीम सयुक्त रुप से कमेंडिड रही। ग्रुप सांग हरियाणवी में डीएवी गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा हिंदू गल्र्स कालेज जगाधरी तथा एमएलएन कालेज यमुनानगर की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। ग्रुप सांग जनरल में डीएवी गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा एमएलएन कालेज तथा डीएवी कालेज साढौरा की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। क्लासिकल वोकल सोलो में डीएवी गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड, जीएनजी कालेज तथा गुरु नानक खालसा कालेज की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो नान परकसन में जीएनजी कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा हिंदू गल्र्स कालेज जगाधरी तथा डीएवी गल्र्स कालेज यमुनानगर की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो परकसन में एमएलएन कालेज यमुनानगर की टीम रिकमेंडिड तथा गुरु नानक खालसा कालेज की टीम कमेंडिड रही।
क्लासिकल डांस सोलो में डीएवी गल्र्स कालेज यमुनानगर की टीम रिकमेंडिड, ग्रुप डांस जनरल में एमएलएन कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा खालसा कालेज यमुनानगर व डीएवी गल्र्स कालेज की टीम सयुक्त रुप से कमेंडिड रही। ग्रुप सांग हरियाणवी में डीएवी गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा हिंदू गल्र्स कालेज जगाधरी तथा एमएलएन कालेज यमुनानगर की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। ग्रुप सांग जनरल में डीएवी गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा एमएलएन कालेज तथा डीएवी कालेज साढौरा की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। क्लासिकल वोकल सोलो में डीएवी गल्र्स कालेज की टीम रिकमेंडिड, जीएनजी कालेज तथा गुरु नानक खालसा कालेज की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो नान परकसन में जीएनजी कालेज की टीम रिकमेंडिड तथा हिंदू गल्र्स कालेज जगाधरी तथा डीएवी गल्र्स कालेज यमुनानगर की टीम संयुक्त रुप से कमेंडिड रही। क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो परकसन में एमएलएन कालेज यमुनानगर की टीम रिकमेंडिड तथा गुरु नानक खालसा कालेज की टीम कमेंडिड रही।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)