
मेरे देश की धरती सोना उगले गीत की पंक्तियां कानों में पड़ते ही अभिनेता मनोज कुमार की याद आ जाती है जबकि इस गीत के गीतकार गुलशन बावरा थे। वे नहीं रहे पर उनके गीत सदा रहेंगे। उनके गीतों का रहना ही उनका रहना है। गुलशन बावरा जी के खाते में अनेक बेहतरीन नेक गीत शुमार हैं जिनमें खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी, सनम तेरी कसम, अगर तुम न होते, आती रहेंगी बहारें और जीवन के हर मोड़ पर मिल जाएंगे हमसफर प्रमुख हैं और अभी भी धड़ल्ले से सबको मोहित कर लेते हैं। इन गीतों के रचयिता को बावरा उपनाम फिल्म वितरक शांतिभाई पटेल ने उनके रंग बिरंगे परिधान पहनने पर दिया था और वे इसी नाम से विख्यात हो गए।
जाना तो सबको है पर इनका जाना जाना नहीं कहा जा सकता। बावरा जी यहीं हैं और यही रहेंगे।
उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उनकी देर को दान किया जाएगा इसलिए अंतिम संस्कार नहीं होगा। उनकी देह को जे जे अस्पताल ले जाया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं।
नुक्कड़ की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। विस्तृत समाचार यहां पढ़ सकते हैं ...