एक ब्‍लॉगर मिलन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एक ब्‍लॉगर मिलन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

पहचान पहेली - आज पहचान लीजिए, कल तो बतला ही देंगे


ताजा चित्र है
बिल्‍कुल रस की तरह
जैसे मिलता है
दुकानों पर
ताजा गन्‍ने का रस

बह रहा है
इसमें से
ब्‍लॉगर रस
जगह भी बतलाइये
नाम भी बतलाइये
और कुछ आगे
बढ़कर अंदाज लगाइये।

चिंता मत कीजिए
कीजिए सिर्फ चिंतन
नहीं पहचान पाए
तो कल तो
बतला ही दूंगा।
Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz