ई बाईक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ई बाईक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

ई बाईक खरीदना चाहता हूं (अविनाश वाचस्‍पति)

खरीदना चाहता हूं ई बाईक
जिसका न रजिस्‍ट्रेशन होता है
न जरूरत होती है लाईसेंस की
चलाने के लिए
पेट्रोल, सीएनजी, डीजल
भी नहीं चाहिए

चाहिए सिर्फ बिजली
जिससे होगी उसकी बैटरी चार्ज
प्रदूषण तो होगा नहीं
गति भी तेज नहीं होगी

पर असमंजस में हूं
हूं तो दिल्‍ली में भी
कि कौन सी खरीदूं
जो जानते हैं
वे बतलायें
अपने अनुभव
या दें सलाह

अग्रिम शुक्रिया।

विज्ञापन तो देखें हैं कई कंपनियों के
छूट यानी सब्सिडी भी दे रही है
दिल्‍ली सरकार
पर इन सबमें कौन सी कंपनी है
ई बाईक की सरदार।
Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz