राजनीतिक खबरों के मामले में दर्शकों की पहली पसंद ज़ी न्यूज़ और आजतक

Posted on
  • by
  • पुष्कर पुष्प
  • in
  • Labels:
  • राजनीतिक खबरों के मामले में दर्शकों की पहली पसंद ज़ी न्यूज़ और आजतक
    राजनीतिक खबरों के मामले में दर्शकों की पहली पसंद ज़ी न्यूज़ और आजतक हैं. मीडिया वेबसाईट मीडिया खबर.कॉम के (www.mediakhabar.com) द्वारा किए गए ऑनलाइन सर्वे में ये बात सामने आयी है. यह ऑनलाइन सर्वे 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच हुआ.

    सर्वे में कुल 1489 वोट पड़े. सर्वे में सबसे ज्यादा वोट ज़ी न्यूज़ और आजतक को मिले और दोनों राजनीतिक खबरों के मामले में दर्शकों की पसंद के रूप में पहले नंबर पर रहे. गौरतलब है कि ज़ी न्यूज़ के साथ अलका सक्सेना और पुण्य प्रसून वाजेपयी जैसे पत्रकार जुड़े हुए हैं जो राजनीति की बारीकियों को बखूबी समझते हैं और इनके आगे नेता जवाब देने में हकलाने लगते हैं. वैसे उत्तरप्रदेश चुनाव के दौरान ज़ी न्यूज़ ने वरिष्ठ पत्रकार दिबांग को भी इस बार चैनल से जोड़ा था. उसका फायदा भी चैनल को जरूर मिला होगा.


    दूसरे नंबर पर स्टार न्यूज़ और तीसरे नंबर पर IBN-7 रहा. चौथे नंबर पर अप्रत्याशित रूप से खबरिया चैनल 'न्यूज़ एक्सप्रेस' रहा. न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल पिछले साल ही लॉन्च हुआ था और इसमें राजनीतिक खबरों को टॉप प्राइऑरटी पर रखा गया था. आश्चर्यजनक रहा कि एनडीटीवी इंडिया, इंडिया टीवी और न्यूज़24 जैसे पुराने न्यूज़ चैनल को ख़ारिज करते हुए दर्शकों ने न्यूज़ एक्सप्रेस को पसंद किया.


    सबसे ज्यादा दुर्गत लाइव इंडिया की हुई. सर्वे में वह अंतिम स्थान पर रहा. वैसे रजत शर्मा के इंडिया टीवी को भी लोगों ने एक तरह से ख़ारिज कर दिया. इंडिया टीवी सातवें नंबर पर रहा. एनडीटीवी इंडिया की स्थिति भी कुछ खास अच्छी नहीं रही. एक - से - एक बड़े और राजनीति के जानकार पत्रकारों के बावजूद एनडीटीवी इंडिया दर्शकों की पसंद के रूप पांचवें स्थान पर ही अपनी जगह बना पाया. न्यूज़24 छठे स्थान पर रहा. ऑनलाइन सर्वे का परिणाम इस तरह से रहा :

    *राजनीतिक खबरों के लिए किस चैनल को देखना आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं?

    आजतक
    225 15.1%
    ज़ी न्यूज़
    225 15.1%
    स्टार न्यूज़
    206 13.8%
    IBN-7
    201 13.5%
    न्यूज़ एक्सप्रेस
    190 12.8%
    एनडीटीवी इंडिया
    142 9.5%
    न्यूज़24
    127 8.5%
    इंडिया टीवी
    64 4.3%
    P7 न्यूज़
    40 2.7%
    समय
    32 2.1%
    डीडी न्यूज़
    19 1.3%
    लाइव इंडिया
    18 1.2%
    Number of Voters: 1489
    First Vote: Saturday, 18 February 2012 10:28
    Last Vote: Tuesday, 27 March 2012 12:12

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz