विश्‍व कैंसर दिवस पर कैंसर व्‍याख्‍यानमाला : 5 फरवरी 2012 को दोपहर 2 बजे से

http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/meraashiyana/entry/%E0%A4%95-%E0%A4%B8%E0%A4%B0-%E0%A4%9C-%E0%A4%97%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A4%A4-%E0%A4%95-%E0%A4%AE-%E0%A4%AA-5-%E0%A4%AB%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%B0-%E0%A4%95



कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन थोडी़ सी जागरूकता से इस बीमारी से बचा जा सकता है । यह कहना है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रमुख प्रोफेसर जी के रथ का । प्रोफेसर रथ के अनुसार इस बीमारी से कैसे बचा जाए, लोगों को इस बारे में जानकारी का अभाव है इसलिए कैंसर विभाग के डॉक्टर लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करना चाहते हैं।

कल 5 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस भी मनाया गया है । इसी कडी़ में आज 4 फरवरी को महाराजा अग्रसैन भवन , रोहिणी सैक्टर 8 में कैंसर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । कैम्प आयोजन का समय दोपहर दो बजे से पांच बजे है ।  श्रीमती उषा हेल्पेज एसोसिएशन द्वारा यह कैम्प एम्स और भिवानी परिवार मैत्री संघ के सहयोग से लगाया जा रहा है। इस कैम्प में  लोगों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ - साथ जरूरत पड़ने पर उनका प्राथमिकता के आधार पर एम्स में इलाज किया जाएगा । आयोजकों ने लोगों से कहा है कि वे ज्यादा संख्या में पहुंचकर लाभ उठाएं।

1 टिप्पणी:

  1. Nice post .

    Hindi Bloggers Forum International (HBFI)
    कैंसर का इलाज आसान है cure for cancer - कैंसर का शुमार आज भी लाइलाज बीमारियों में होता है तो इसके पीछे सिर्फ़ पैसे की हवस है।
    http://hbfint.blogspot.com/2012/02/cure-for-cancer.html

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz