वसंत कुंज स्थित इंस्‍टीच्‍यूटऑफ लीवर एंड बायलरी साइंसेज में मुख्‍य द्वार पर क्रिसमस के अवसर पर बनाया गया मनभावन दृश्‍य

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • जी हां
    दृश्‍य बहुत मेहनत से
    किया गया है तैयार

    चाहे देर से ही सही
    पर दूर न रहे
    आपकी नजरों के
    पहुंचे पास
    जिस तरह रहती है
    सबको सांता क्‍लाज से
    उपहार की आस

    उपहार तो टिप्‍पणी भी है
    कि आपको क्‍या क्‍या दे रहा है दिखाई
    अपने सूक्ष्‍म आंखों यानी
    मन के उजाले से देखें
    देखें मत महसूस करें

    और उस महसूसन को
    बतलाएं यहां
    तो मन में सुमन खिल जाएंगे
    हर ओर
    जहां तक बसा हुआ है
    इस धरती पर प्रेम का जहां।


    3 टिप्‍पणियां:

    1. प्यार ही प्यार हो इस जहान....
      आने वाला साल आपके और आपके परिवार के मंगलमय हो

      जवाब देंहटाएं
    2. आपको भी नववर्ष 2012 की अनेकों मंगलकामनाएँ...

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz