जी हां
दृश्य बहुत मेहनत से
किया गया है तैयार
चाहे देर से ही सही
पर दूर न रहे
आपकी नजरों के
पहुंचे पास
जिस तरह रहती है
सबको सांता क्लाज से
उपहार की आस
उपहार तो टिप्पणी भी है
कि आपको क्या क्या दे रहा है दिखाई
अपने सूक्ष्म आंखों यानी
मन के उजाले से देखें
देखें मत महसूस करें
और उस महसूसन को
बतलाएं यहां
तो मन में सुमन खिल जाएंगे
हर ओर
जहां तक बसा हुआ है
इस धरती पर प्रेम का जहां।
दृश्य बहुत मेहनत से
किया गया है तैयार
चाहे देर से ही सही
पर दूर न रहे
आपकी नजरों के
पहुंचे पास
जिस तरह रहती है
सबको सांता क्लाज से
उपहार की आस
उपहार तो टिप्पणी भी है
कि आपको क्या क्या दे रहा है दिखाई
अपने सूक्ष्म आंखों यानी
मन के उजाले से देखें
देखें मत महसूस करें
और उस महसूसन को
बतलाएं यहां
तो मन में सुमन खिल जाएंगे
हर ओर
जहां तक बसा हुआ है
इस धरती पर प्रेम का जहां।
नववर्ष शुभ हो।
जवाब देंहटाएंप्यार ही प्यार हो इस जहान....
जवाब देंहटाएंआने वाला साल आपके और आपके परिवार के मंगलमय हो
आपको भी नववर्ष 2012 की अनेकों मंगलकामनाएँ...
जवाब देंहटाएं