
चारों ओर इस बात की चर्चा है कि आजकल दिल्ली शहर गुस्सा है और दिल्लीवाले अपना गुस्सा सड़कों पर एक-दूसरे के हाथ-पाँव तोड़कर अथवा खून बहाकर निकाल रहे हैं. किन्तु सच यह है दिल्ली में एक नई प्रजाति उत्पन्न हो गई है जो पलक झपकते ही गुस्से से उबलने लगती है. हर घटना के होने के कारण होते हैं तो इस प्रजाति के गुस्सा होने के भी कुछ न कुछ कारण तो अवश्य होंगे. इनमें बीबी की मार, बॉस की फटकार अथवा गर्लफ्रैंड की दुत्कार...आगे पढ़ें...
बहुत सुन्दर तथा सार्थक पोस्ट , आभार
जवाब देंहटाएंशुक्रिया शुक्ला जी...
जवाब देंहटाएं