अधजला रावण सफदरजंग अस्‍पताल के बर्न वार्ड में भर्ती : चिकित्‍सा जारी है

अभी अभी खबर मिली है कि एक रावण के पूरी तरह न जल पाने के कारण उसें दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल के बर्न वार्ड में भरती कराया गया है, जहां पर विश्‍व प्रसिद्ध चिकि‍त्‍सक उसकी चिकित्‍सा कर रहे हैं। सामान्‍य बैड पर न आने के कारण पूरे बर्न वार्ड के बीच की दीवारों को हटाकर उसके फर्श पर रावण को लिटाया गया है। देश और विदेश के अनेक नेताओं ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है और इसकी निंदा की है, उनका वहां पर आना भी जारी है। खास बात यह है कि रावण के परिजनों के लिए सरकार ने पांच करोड़ के मुआवजे की घोषणा भी की है। यह पहली बार है जब ऐसा हुआ है। रावण की हालत में सुधार जारी है। रावण के स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन प्रति पांच मिनिट पर जारी किए जा रहे हैं। मुआवजा प्राप्ति के लिए अनेक नेताओं ने अपना दावा पेश किया है। विस्‍तृत समाचार आप टी वी चैनलों पर देख सकते हैं।


बाकी इस घटना को आप अपनी कल्‍पनाशक्ति से विस्‍तार दीजिए।

4 टिप्‍पणियां:

  1. मुला पहिले बताओ ई रावन है कउन ?

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया लिखा है आपने! आपका ये ब्लॉग बहुत अच्छा लगा!
    आपको एवं आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz