जनलोकपाल बनाम भ्रष्टाचार

Posted on
  • by
  • पुष्कर पुष्प
  • in
  • जनलोकपाल बनाम भ्रष्टाचार: आमतौर पर सरकारी विभागों में महज घूसखोरी को भ्रष्टाचार माना जाता है। जबकि भ्रष्टाचार का दायरा काफी व्यापक है। रिश्वतखोरी के अलावा यदि हम अपना काम समय से या ईमानदारी पूर्वक नहीं करते हैं तो वह भी भ्रष्टाचार है। आज भ्रष्टाचार हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है और हम सभी किसी न किसी स्तर पर इसमें भागीदार हैं।


    भ्रष्टाचार की व्यापकताः

    पुरी दुनिया में भ्रष्टाचार का बोलबाला अनादिकाल से रहा है। हमारा देश भी इसका अपवाद नहीं है। पर हाल के सालों में भ्रष्टाचार की व्यापकता में अकूत इजाफा हुआ है। इतने घोटाले हो चुके हैं कि अब नये घोटाले के खुलासे पर किसी की पेशानी पर शिकन तक नहीं आता है।

    राष्ट्रमंडल खेल में हुए घोटाले की परत अभी भी खुल रही है। वोट के बदले नोट कांड का मामला फिर से खुल गया है। ज्ञातव्य है कि सरकार को बचाने के लिए झामुओं के सासंदों ने रिश्वत लिया था। इस मामले में नोट मुहैया करवाने का जिम्मा तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री श्री सतीश शर्मा ने लिया था। श्री शर्मा ने इसके लिए दरियादिली के साथ एस्सार और रिलायंस को तेल के कुएँ बांटे थे। स्पेक्ट्रम घोटाले के पहले दूरसंचार के क्षेत्र में बड़ा घोटाला करने का श्रेय पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम को जाता है। उनके घर से बोरों में रखे तकरीबन साढ़े तीन करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।

    - Sent using Google Toolbar

    2 टिप्‍पणियां:

    1. रमादान (रमजान ,रमझान )मुबारक ,क्रष्ण जन्म मुबारक .मैं भी अन्ना ,तू भी अन्ना ,सारे अन्ना हो गए ,दिग्गी ,सिब्बल और मनीष सब चूहे बिलों में सो गए (डॉ .वेद प्रकाश ).
      ....
      कुँवर कुसुमेश
      अन्ना के अभियान में,जनता उनके साथ.
      शायद भ्रष्टाचार से,अब तो मिले निजात.
      अब तो मिले निजात,साथ दो मुरली वाले.
      जिधर देखिये उधर,लूट-हत्या-घोटाले.
      बने नया इतिहास,लिखे यह पन्ना-पन्ना.
      सर्व -व्यापी सर्व -भक्षी भ्रष्टाचार हिन्दुस्तान की काया में कैंसर सा फ़ैल गया है .".............ॐ भूर्भुवास्व ..........कृष्णा अन्ना प्रचोदयात .......ही अब इसका खात्मा करेगा .
      .......
      जय अन्ना ,जय भारत . . रविवार, २१ अगस्त २०११
      गाली गुफ्तार में सिद्धस्त तोते .......
      http://veerubhai1947.blogspot.com/2011/08/blog-post_7845.html

      Saturday, August 20, 2011
      प्रधान मंत्री जी कह रहें हैं .....
      http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/
      गर्भावस्था और धुम्रपान! (Smoking in pregnancy linked to serious birth defects)
      http://sb.samwaad.com/

      रविवार, २१ अगस्त २०११
      सरकारी "हाथ "डिसपोज़ेबिल दस्ताना ".

      http://veerubhai1947.blogspot.com/
      राम-कृष्ण की मर्यादा का ध्यान

      जवाब देंहटाएं
    2. सामायिक बात.जरा एक और मुद्दे पर पढ़ें और कृपया अपनी राय अवश्य दें. सचिन को भारत रत्न क्यों?
      http://sachin-why-bharat-ratna.blogspot.com

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz