दर्द तो यहां रहता है

दर्द फोड़े में न रहे
बाहर बहे
तो अच्‍छा
न करे दिल का रुख
सबसे अच्‍छा
दिल का दर्द
दिल में दर्द
नहीं जानते हैं सिर्फ
दिल्‍ली में रहने वाले।

दिल का दर्द
उस प्रत्‍येक को होता है
जो रखता है अपने पास
एक अदद नेक दिल
पर जरूरी नहीं
प्रत्‍येक दिलधारक को
दिल के दौरे पड़ें ही।

हां, उसका दिल
बेदर्दी से बांटता रहा हो
दर्द-ए-दिल
बहुत मशरूफियत से सबको
विनम्र उदारतापूर्वक
और दिल वाले
स्‍वीकारते रहते हों उसे
दर्द का निवास
होता तो सब जगह है
पर चीत्‍कार कुछ जगह
का ही करता है
सह जाते हैं
दर्द-ए-दिल भी
अंदर से पीडि़त होते हैं
पर बाहर से सहज
नजर आते हैं

तब ऐसा महसूस होता है कई बार
कि इस दिल में
दरियादिली से
मदिरा का दरिया बसता होगा
मदिरा में डूबे दिल में
दर्द का असर
भला कैसे होगा ?

5 टिप्‍पणियां:

  1. मदिरा में डूबे दिल में
    दर्द का असर
    भला कैसे होगा ?
    bahut sahi bole.....

    जवाब देंहटाएं
  2. @मदिरा में डूबे दिल में
    दर्द का असर
    भला कैसे होगा ?
    बिल्कुल नयी जानकारी धन्यवाद !!
    मेरा आपसे निवेदन है कि 16 अगस्त से आप एक हफ्ता देश के नाम करें, अन्ना के आमरण अनशन के शुरू होने के साथ ही आप भी अनशन करें, सड़कों पर उतरें। अपने घर के सामने बैठ जाइए या फिर किसी चौराहे या पार्क में तिरंगा लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगाइए। इस बार चूके तो फिर पता नहीं कि यह मौका दोबारा कब आए

    जवाब देंहटाएं
  3. Madan bhai zarur karta, par aswasttha ke karan mazboor hoon. Yahan dekhiye meri beemari ka karan. www.avinash.nukkadh.com

    जवाब देंहटाएं
  4. दिल का दर्द
    उस प्रत्‍येक को होता है
    जो रखता है अपने पास
    एक अदद नेक दिल
    पर जरूरी नहीं
    प्रत्‍येक दिलधारक को
    दिल के दौरे पड़ें ही।
    so nice post, thanks.

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz