हिन्दी ब्लॉगिंग पर 'मुख्यमंत्री निशंक' बोले, सेमिनार संपन्न

Posted on
  • by
  • पुष्कर पुष्प
  • in
  • हिन्दी ब्लॉगिंग पर 'मुख्यमंत्री निशंक' बोले, सेमिनार संपन्न: "नई दिल्ली । हिंदी साहित्य निकेतन, परिकल्पन डॉट कॉम और नुक्कड़ डॉट कॉम की इस गंगोत्री में आया हूं। एक ओर 50 बरसों की सुखद विकास यात्रा को तय करने वाला देश का विशिष्ट प्रकाशन संस्थान है तो दूसरी तरफ हिन्दी ब्लॉगिंग में सिरमौर रवीन्द्र प्रभात और अविनाश वाचस्पति का सामूहिक श्रम। हिंदी भाषा जब चहुं ओर से तमाम थपेड़े खा रही हो, अपने ही घर में अपमानित हो रही हो और हिंदी में सृजन करने वाला अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा हो, ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। कहा गया है कि कल्पना स्वर्ग की तरंगों का अहसास कराती है, वहीं सृजन हमारे सामाजिक सरोकार को मजबूती देता है। आप सभी देश के विभिन्न हिस्सों से आए हैं और अभिव्यक्ति के नए माध्यम ब्लॉगिंग को नई तेज धार देने में जुटे हुए हैं। आप सभी का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत है। आप को मेरे सहयोग की जैसी भी आवश्यकता हो, हम सदैव तत्पर रहेंगे क्यों कि देश की संस्कृति का केन्द्र है उत्तराखंड और मैं चाहूंगा कि आप सबके सहयोग से वह विश्व पटल पर हिन्दी का एक सशक्त केन्द्र भी हो जाए।

    - Sent using Google Toolbar"

    3 टिप्‍पणियां:

    1. रिपोर्ट और लिंक के लिए आभार.

      जवाब देंहटाएं
    2. बढ़िया कवरेज और त्वरित रपट पढ़वाने के लिए मीड़िया खबर का आभार।
      मीडिया खबर पर टिप्पणी नही जी रही है।
      टाइटिल में क्या लिखना होगा?

      जवाब देंहटाएं
    3. बहुत सही और त्वरित रिपोर्ट के लिए धन्यवाद !

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz