श्रीमती विजया मुले को उनकी सिेनेमा पुस्‍तक पर सर्वोत्‍तम सिनेमा लेखन का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

श्रीमती विजया मुले
Vijaya Mulay with the late Indian prime minister Indira Gandhi
आज प्रेस सूचना ब्‍यूरो के कार्यालय में वर्ष 2010 के लिए 58वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों 2010 की घोषणा की गई है। जिसमें श्रीमती विजया मुले   (अक्‍का के नाम से प्रख्‍यात) को उनकी पुस्‍तक From Rajahs and Yogis to Gandhi and Beyond: Images of India in International Films of the Twentieth Century  (English) के लिए सिनेमा पर सर्वोत्‍तम पुस्‍तक का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। श्रीमती विजया मुले को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। सिने जगत में उनका नाम सब जानते हैं। इसलिए मैंने सोचा कि माननीय अक्‍का को मन से बधाई दूं और अपने हिन्‍दी ब्‍लॉग जगत के साथियों से भी उनका परिचय करवा दूं। अक्‍का का जन्‍मदिन 16 मई 1921है। 
Vijaya Mulay on location with the Indian musician Gangubai Hangal

विज्ञान भवन, नई दिल्‍ली में आयोजित पुरस्‍कार समारोह में महामहिम राष्‍ट्रपति उन्‍हें 75 हजार रुपये नकद और स्‍वर्ण पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। 

नुक्‍कड़ परिवार की श्रीमती विजया मुले को हार्दिक बधाई। 

58वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह 2010 के घोषित पुरस्‍कारों के पूरे विवरण के लिए यहां पर क्लिक कीजिए।
प्रशस्ति में कहा गया है कि 
Here is a work of rigorous film scholarship which took the author to many lands and consumed many years of her life. Written in a clear lucid style, the book evokes a panoramic view of India that perhaps was through the eyes of several filmmakers of foreign origin. What adds an extra dimension to the book is the author’s narration of her own life in films even as she is engaged in telling the larger events on and off screen.
Vijaya Mulay on location - Hampi, Karnataka
एक पहेली : श्रीमती विजया मुले की सुपुत्री का नाम बतलायें, वे सिने जगत से संबद्ध हैं।
58वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह 2010 के घोषित पुरस्‍कारों के पूरे विवरण के लिए यहां पर क्लिक कीजिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz