अजय कुमार झा को पितृ शोक : नुक्‍कड़ परिवार की विनम्र श्रद्धांजलि

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • पूरी बाहों की धारी वाली टी शर्ट में पहली पंक्ति में अजय कुमार झा

    अभी-अभी मैनपुरी से भाई शिवम् मिश्रा जी के फोन से यह दुखद जानकारी मिली है कि हमारे बेहद सक्रिय हिन्‍दी ब्‍लॉगर भाई और नुक्‍कड़डॉटकॉम के बेहद सक्रिय साथी श्री अजय कुमार झा जी के पिताजी का देहावसान जयपुर में हो गया है। मैंने तुरंत अजय भाई से फोन पर बात करने की कोशिश की है परंतु वे बात नहीं कर पा रहे हैं। वे जयपुर के लिए निकल पड़े हैं, फोन पर ट्रैफिक का शोर भी सुनाई दे रहा था। मैंने तो गलती कर दी है परंतु आप यह गलती न कीजिएगा। वे जब दिल्‍ली वापिस पहुंचेंगे, तब उनसे मिल लेंगे। उन्‍हें इस दुखद मौके पर फोन करके डिस्‍टर्ब न ही किया जाए तो अच्‍छा है।
    नुक्‍कड़ परिवार की विनम्र श्रद्धांजलि।
    इस संबंध में जिंदगी के मेले पर लगाई गई सूचना का लिंक यहां पर है। और प्रकाशित सूचना नीचे हूबहू नीचे दी जा रही है :


    गहन शोक संतप्त मन से यह जानकारी दे रहा हूँ कि आज, 13 अप्रैल को कुछ देर पहले ही कुछ भी..कभी भी, आज का मुद्दा वाले अजय कुमार झा के पिता जी का देहावसान हो गया है। वे अपने छोटे पुत्र के साथ जयपुर में रह रहे थे।

    अजय झा जी के पिताश्री को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना।

    सभी शुभचिंतक हिन्दी चिट्ठाकार इस दुखः की घड़ी में अजय जी के साथ हैं।

    58 टिप्‍पणियां:

    1. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें ....

      जवाब देंहटाएं
    2. अभी-अभी समाचार पढ़कर बहुत आघात हुआ और दुःख पहुंचा. शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन परिवार अजय झा जी के पिताश्री को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है. दुःख की इस घडी में हम सब अजय कुमार झा जी के साथ है.

      जवाब देंहटाएं
    3. अति दुखद!!

      पिता जी को श्रद्धाँजलि. परमात्मा से दिवंगत की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ.

      जवाब देंहटाएं
    4. ईश्‍वर अजय जी के पिता की आत्‍मा को शांति प्रदान करे...

      जवाब देंहटाएं
    5. विनम्र श्रद्धांजलि ...

      जवाब देंहटाएं
    6. ईश्वर उनके पिताजी की आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत दे.

      जवाब देंहटाएं
    7. बहुत दुखद समाचार . दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि .
      भाई अजय और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना .

      जवाब देंहटाएं
    8. ईश्‍वर अजय जी के पिता की आत्‍मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत दे|

      जवाब देंहटाएं
    9. अजय जी के पिताजी को विनम्र श्रद्धांजलि!
      इस दुखद समय में हम अजय झा के परिवरा के साथ हैं।

      जवाब देंहटाएं
    10. पिताश्री को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए दिवंगत की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना...
      दुःख की इस घडी में हम सब अजय कुमार झा जी के साथ है...

      जवाब देंहटाएं
    11. अत्यंत दुखद समाचार । इश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे। और शोक संतप्त परिवार को शक्ति दे । विनम्र श्रद्धांजलि!

      जवाब देंहटाएं
    12. दुःख की इस घडी में हम सब अजय कुमार झा जी के साथ है.विनम्र श्रद्धांजलि

      जवाब देंहटाएं
    13. ईश्वर उनके पिताजी की आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत दे.

      जवाब देंहटाएं
    14. भाई अजय कुमार जी झा जी के पिताश्री के निधन का बहुत ही दुखद समाचार है ... विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है .परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत ..

      जवाब देंहटाएं
    15. भाई अजय कुमार जी झा जी के पिताश्री के निधन का बहुत ही दुखद समाचार है ... विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है ...

      जवाब देंहटाएं
    16. दिवंगत की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ.

      जवाब देंहटाएं
    17. कानपुर ब्लागर्स असोसिएसन की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि
      --

      जवाब देंहटाएं
    18. कुछ समय पहले,अपनी मां को लेकर लिखी अजय जी की मर्मस्पर्शी कविता पढ़ी थी। अब पिता का साया भी नहीं रहा। यद्यपि अजय जी परिपक्व व्यक्ति हैं,ऐसी घटनाएं व्यक्ति को अकेला ज़रूर करती हैं। दुख की इस घड़ी में ब्लॉगर मित्रों की सहृदयता उनका संबल बनेंगी।

      जवाब देंहटाएं
    19. जीवन की इस दु:खद घडी में,हम सभी अजय जी के साथ हॆं.

      जवाब देंहटाएं
    20. इस दुःख की घडी में हम और पूरा AIBA व LBA परिवार अजय कुमार झा जी के साथ है.

      अजय कुमार झा के पिताजी को श्रधांजलि

      जवाब देंहटाएं
    21. ईश्‍वर अजय जी के पिता की आत्‍मा को शांति प्रदान करे...बेहद दुखद समाचार है।

      जवाब देंहटाएं
    22. अजय जी के पिताजी की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे ..और परिवार को यह दुःख सहने की क्षमता ...विनम्र श्रद्धांजली

      जवाब देंहटाएं
    23. अत्यंत दुखद समाचार । इश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे। और शोक संतप्त परिवार को शक्ति दे । विनम्र श्रद्धांजलि!

      जवाब देंहटाएं
    24. ajay mere liye blog jagat mai chhote bhai jaise hain. unkee ye kshati meree apnee kshati hai bhagwan unhe ye dukh sahne kee shakti de aur pitaji kee atmaa ko santi de.

      shradhhanvat
      Hari Sharma

      जवाब देंहटाएं
    25. अजय जी के पिताजी को विनम्र श्रद्धांजलि!
      इस दुखद समय में हम अजय झा के परिवार के साथ हैं।

      जवाब देंहटाएं
    26. अजय कुमार झा के पिता जी को
      अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि समर्पित करता हूँ!
      ईश्वर दिवंगत आत्मा को सदगति और शान्ति प्रदान करें!
      इस दुखः की घड़ी में हम अजय जी के साथ हैं।

      जवाब देंहटाएं
    27. अजय भाई और परिवार को ईश्वर इस दुःख की घड़ी से उबरने की शक्ति दे... दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे

      जवाब देंहटाएं
    28. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें अजय और परिवार को ईश्वर इस दुःख की घड़ी से उबरने की शक्ति दे

      जवाब देंहटाएं
    29. इस दुखद घडी में "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" परिवार श्रद्धासुमन अर्पित करता है. ईश्वर गतात्मा को शांति प्रदान करे.

      भारतीय ब्लॉग लेखक मंच
      डंके की चोट पर

      जवाब देंहटाएं
    30. ishvar unki aatma ko shanti de..aur parivar ko yah dukh sahne ki shakti de.

      जवाब देंहटाएं
    31. आदरणीय झा जी के पिताजी के दुखद निधन पर मेरी ओर से विनम्र श्रद्धांजली।

      जवाब देंहटाएं
    32. अजय जी,

      आपके दुःख को कम तो नहीं कर सकते हैं लेकिन इस दुःख की घड़ी में आपसे धैर्य रखने का अनुरोध कर सकते हैं. वैसे तो पिता वह शब्द है जिसके लिए दुबारा कोई खड़ा नहीं होता लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों के लिए आपकी प्रबुद्धता और धैर्य ही सबसे बड़ा संबल होगा.
      पिताश्री को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें

      जवाब देंहटाएं
    33. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे

      जवाब देंहटाएं
    34. दुखद खबर, हार्दिक संवेदनाएं…

      जवाब देंहटाएं
    35. परम पिता परमेश्वर से यही प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस असह्य वेदना को सहने के लिए हिम्मत दें|

      जवाब देंहटाएं
    36. श्री अजय झा जी के पिताश्री को श्रद्धांजलि समर्पित करता हूँ!

      जवाब देंहटाएं
    37. मैं और मेरे परिवार की विनम्र श्रद्धाँजलि. परमात्मा से दिवंगत की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ.

      जवाब देंहटाएं
    38. दुःख की इस घडी में हम सब अजय कुमार झा जी के साथ है.विनम्र श्रद्धांजलि

      जवाब देंहटाएं
    39. इस दुःख की घड़ी में हम अजय जी के साथ हैं और बेहतरी के लिए दुआ करते हैं .

      जवाब देंहटाएं
    40. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें

      जवाब देंहटाएं
    41. विनम्र श्रद्धांजलि !
      ईश्वर इस संकट की घड़ी में संबल बने !!

      जवाब देंहटाएं
    42. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे।

      जवाब देंहटाएं
    43. Khuda un ki aatma ko shanti aur apnon ko ye dukh sahan karne ki shakti de
      sabhi bloggers ajay ji ke saath hain .

      जवाब देंहटाएं
    44. विनम्र श्रद्धांजलि.
      ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे।
      इस दुःख की घड़ी में हम अजय जी के साथ हैं

      जवाब देंहटाएं
    45. ईस दुःख कि घडी में , भगवान उनको हिम्मत दे और उनके पिताजी कि आत्मा को शांति प्रदान करे,.

      जवाब देंहटाएं
    46. विनम्र श्रद्धांजलि !
      ईश्वर पुण्यात्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की क्षमता !

      जवाब देंहटाएं
    47. आज ही सुना, यह तो बहुत दुखद है -पिता का साया सर से उठना जीवन के सबसे कठिन क्षणों में से है --ईश्वर मृत आत्मा को शान्ति प्रदान करे और परिवार के सभी शोकाकुल सदस्यों को इस अनहोनी को सहने की शक्ति -
      अजय जी सभी शास्त्रोक्त कर्मकांडों का निर्वहन कर दिवंगत पिता का श्राद्ध करें -पूरा ब्लॉग जगत इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है -

      जवाब देंहटाएं
    48. हम पूरी तरह से अजयजी के साथ हैं.उनके पिताजी को ईश्वर चिर-शांति प्रदान करे !

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz