मोहाली की महाविजय की खुशी में कल देश भर में अवकाश रहेगा

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • विश्‍वस्‍त सूत्रों से मालूम हुआ है कि मोहाली में महाविजय की खुशी में कल देश भर में अवकाश की घोषणा की जाने वाली है। कल होने वाले अवकाश की घोषणा पहली बार शुक्रवार  रात को बारह बजकर एक सैकेंड पर की जाएगी। इस संबंध में जारी आदेश की प्रति भी उसी समय जारी की जायेगी। आप एक तारीख को अपने कार्यक्रमों को अवकाश की तरह ही प्‍लान कर सकते हैं। जिनके कार्यालयों में दो दिन का साप्‍ताहिक अवकाश रहता है, वे शनिवार और रविवार की छुट्टियों को साथ मिलाकर तीन दिन की छुट्टियों का संगठित आनंद ले सकते हैं। यह अवकाश सरकारी, गैर-सरकारी, असरकारी, निजी और सभी प्रकार की दुकानों इत्‍यादि में भी लागू रहेगा परंतु उन्‍हें शनिवार और रविवार की साप्‍ताहिक छुट्टियों का फायदा नहीं होगा। इस अवकाश को 26 जनवरी, 2 अक्‍टूबर और 15 अगस्‍त की भांति लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है।  एक तारीख  को अवकाश होने के कारण दो तारीख को अखबारों के अंक भी प्रकाशित नहीं होंगे।
    जिन कार्यालयो में शनिवार को छुट्टी नहीं रहती है, वहां के कर्मचारी-अधिकारी शनिवार के दिन छुट्टी लेने का मन बना चुके हैं।
    आप सबको प्रयास और सायास मिलने वाले तीन दिन का अवकाश मुबारक हो। क्रिकेट की जीत का रंग ऐसा भी होगा, जानकर हिन्‍दी ब्‍लॉगर बहुत प्रसन्‍न हैं क्‍योंकि दो दिन हिन्‍दी ब्‍लॉगर कल ट्विटर पर खूब छाये रहे और उन्‍होंने हिन्‍दी में ट्विट कर करके पाकिस्‍तान के कई खिलाडि़यों के विकेट लिए। आप यहां पर क्लिक करके इसकी जानकारी ले सकते हैं।
    एक बार फिर से खूब सारी बधाई।

    6 टिप्‍पणियां:

    1. फस्ट अप्रैल कल है जी... आज ही काहे मनाने लग गए...:)

      जवाब देंहटाएं
    2. हुरररररररररे!!!!!! हम जीत गए!!!!!!!!!

      बहुत-बहुत मुबारक हो!!! सबको मुबारक हो!!! पाकिस्तान को भी मुबारक हो!!! :-) :-) :-) :-) :-)

      सही कह रहे हैं खुशदीप भाई....... हटो, हटो, ऐ श्रीलंका वालों, वर्ल्ड कप अब हमारा है...

      धूम-धूम धडाम-धडाम धम्म-धम्म टूंश, फूंश, भड-भड-भड-भड... धिनशा-धिनशा.... फटाक-फटाक... धडाम-धडाम... ठाँ-ठाँ-ठाँ-ठाँ

      [यह वोह बम्ब-पठाखे हैं जो रात जलाएं हैं :-) :-) :-) ]

      जवाब देंहटाएं
    3. आज तो हर भारतवासी को पूरी ताकत के साथ मुठ्ठियां हवा में लहराते हुए ये गाना गाना चाहिए...

      हिमालय की चोटी पर चढ़ कर,
      हमने ये ललकारा है,
      दूर हटो, दूर हटो,
      हटो हटो, ऐ श्रीलंका वालों,
      वर्ल्ड कप हमारा है...

      जय हिंद...

      जवाब देंहटाएं
    4. एक अप्रेल की छुट्टी। बढिया बात है। ब्‍लाग जगत पर भी छुट्टी रहेगी क्‍या?

      जवाब देंहटाएं
    5. भारत में जीत का जश्न
      अवकाश सरकारी, गैर-सरकारी, असरकारी, निजी और सभी प्रकार की दुकानों इत्‍यादि में भी लागू रहेगा परंतु उन्‍हें शनिवार और रविवार की साप्‍ताहिक छुट्टियों का फायदा नहीं होगा। इस अवकाश को 26 जनवरी, 2 अक्‍टूबर और 15 अगस्‍त की भांति लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है। एक तारीख को अवकाश होने के कारण दो तारीख को अखबारों के अंक भी प्रकाशित नहीं होंगे।

      जवाब देंहटाएं
    6. पद्म सिंह जी ने सही पकड़ा है। अब सचमुच की छुट्टी हो जाए,हम तब भी दफ्तर आएंगे।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz