जिंदगी और मौत की ज़द्दोजहद के बीच 9 महीने का पीयूष, मदद के लिए आगे आयें

Posted on
  • by
  • पुष्कर पुष्प
  • in
  • जिंदगी और मौत की ज़द्दोजहद के बीच 9 महीने का पीयूष, मदद के लिए आगे आयें: "9 महीने का पीयूष अपने माँ – बाप का लाडला है. उसकी एक हंसी पर उसके माँ – बाप न्योछावर है. पीयूष के पिता रामानंद मिश्र उसके लिए सपने संजोते हैं. उसके डॉक्टर – इंजीनियर – आईएस बनने के सपने देखते हैं.

    पीयूष खुशमिजाज़ बच्चा है. लेकिन पीयूष की हंसी अब छीन चुकी है. पीयूष जिंदगी और मौत के बीच चेन्नई के एक अस्पताल में संघर्ष कर रहा है. उसका चेन्नई के अपोलो स्पेसिलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसे थेलेसेमिया (Thalassemia) है. उसका स्टेम सेल ट्रांसप्लांट किया जा रहा है.

    - Sent using Google Toolbar"

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz