हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग के शहंशाह कौन हैं

जैसा कि खबर मिली है लोकार्पण समारोह का संचालन करते हुए अजित राय जी ने इस अवसर पर हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग के बढ़ते वर्चस्‍व का उल्‍लेख करते हुए चर्चित ब्‍लॉग नुक्‍कड़ के मॉडरेटर और मशहूर व्‍यंग्‍यकार अविनाश वाचस्‍पति को ब्‍लॉगरों के शहंशाह कहकर उल्‍लेख किया। चित्र में समारोह के एक चित्र में हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग पर सुश्री प्रतिभा कटियार जी से खुशगवार चर्चा करते हुए। जल्‍द ही आप इस संबंध में भड़ास4मीडियाडॉटकॉम और अन्‍य महत्‍वपूर्ण हिन्‍दी ब्‍लॉगों पर रोचर्क चर्चा एवं विमर्श पढ़ेंगे।
मौका था लखनऊ से प्रकाशित दैनिक 'जन संदेश टाइम्‍स' के लोकार्पण समारोह का, जिसमें साहित्‍यकारों और ब्‍लॉगर्स का संगम देखने को मिला। डी0एल0ए0, आगरा के पूर्व सम्‍पादक श्री सुभाष राय के सम्‍पादन में शुरू हुए इस समाचार पत्र का लोकार्पण समारोह लखनऊ के डालीबाग स्थित गन्‍ना संस्‍थान सभागार में सम्‍पन्‍न हुआ, जिसमें पत्रकार, साहित्‍यकार, ब्‍लॉगर के साथ ही साथ शहर की अन्‍य जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की पूरा समाचार पढ़ने और अपनी बात कहने के लिए यहां पर क्लिक कीजिए
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz