हास्‍य अभिनेता विवेक शौक को जानते हैं आप : दुखद खबर

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • vivek shauq
    हास्य अभिनेता विवेक शौक का सोमवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह लगभग 47 वर्ष के थे। प्रसिद्ध हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी के करीबी रहे और उनके धारावाहिकों 'उल्टा-पुल्टा', 'फ्लॉप शो' तथा 'फुल टेंशन' से करियर की शुरुआत करने वाले विवेक ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में हास्य का रस बिखेरा, जिनमें 'गदर - एक प्रेमकथा' तथा 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त विवेक ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है।

    नुक्‍कड़ की विनम्र श्रद्धांजलि।

    12 टिप्‍पणियां:

    1. ओह ! दु:खद बेहद दु:खद. अभी कल ही की सी बात लगती है जब उन्हें उल्टा-पुल्टा से अपना कैरियर बनाते देखा था.

      जवाब देंहटाएं
    2. दुखद...इनके अभिनय का तो मैं 'फ्लॉप शो' के टाईम से ही कायल था...
      ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति दे

      जवाब देंहटाएं
    3. ओह्ह ! कभी-कभी ईश्वर भी कितना निष्ठुर हो जाता है.. पहले निर्मल पाण्डे और अब विवेक शौक जी के निधन के समाचार ने झकझोर दिया है. यहाँ उसके आगे सर झुकाना ही पड़ता है. विवेक शौक जी का अभिनय युगों-युगों तक उनके होने का जीवंत अहसाद कराता रहेगा. परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें. नम आँखों से हार्दिक श्रद्धांजलि !!

      अपने साथ टिमटिमाते सितारों से

      बिछड़ गया एक और सितारा..

      जवाब देंहटाएं
    4. "उलटा पुलटा" और 'फ्लॉप शो' में जसपाल भट्टी के साथ देखा था अच्छे हास्य कलाकार थे |
      विनम्र श्रद्धांजलि।

      जवाब देंहटाएं
    5. विवेक शौक जी को सभी मैनपुरी वासीयों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

      जवाब देंहटाएं
    6. अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि. शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं.

      जवाब देंहटाएं
    7. बहुत ही दुःख भरी सूचना है... विवेक जी अद्भुत कलाकारी के लिए सदैव याद रखे जायेंगे.ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे...

      जवाब देंहटाएं
    8. My condolences to his family. May God give them courage.

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz