खटीमा में सफलतापूर्वक संपन्‍न हिन्‍दी ब्‍लॉगर सम्‍मेलन की खबरें प्रिंट मीडिया में

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • जो मुझे मिले हैं लिंक
    वे मैं दे रहा हूं
    जो आपको मिले हैं
    आप उन्‍हें जोड़ दे

    आपकी नजर में
    जिन ब्‍लॉगों पर
    इनकी चर्चा हो
    या हो पोस्‍टें
    उनके लिंक
    टिप्‍पणी में अवश्‍य दीजिए

    सब एक जगह
    इकट्ठा करने का
    प्रयास है

    यह सब सामूहिकता
    की ही उपलब्धि है
    ऐसी और सार्थक
    उपलब्धियां रोजाना
    होंगी हासिल

    आप बस जोड़ते और
    जुड़ते चलिएगा
    चलते रहिएगा

    कुछ लिंक नीचे हैं

    दैनिक अमर उजाला में खटीमा में आयोजित हिन्‍दी ब्‍लॉगर सम्‍मेलन की खबर

     नेटवर्क 6 में खबर

    लोकार्पण समारोह एवं ब्लॉगर्स मीट सम्पन्न

    दैनिक जागरण में खटीमा में आयोजित हिन्‍दी ब्‍लॉगरों के सम्‍मेलन की गूंज

     avinashvachaspati: "खटीमा में राष्ट्रीय ब्लॉगर्स मीट सम्पन्न"

    जीवंत प्रसारण 

     और यहां पर हैं खूब सारे चित्र

    खटीमा में उपस्थित हुए देश भर के ब्लोगर और साहित्यकार

    हिंदी ब्लोगिंग का एक नया कीर्तिमान अविनाश वाचस्पति और गिरीश बिल्लोरे मुकुल के नाम

    जुटे बलॉगर, जाना ब्लॉगिंग का दर्द

    हिंदी चिट्ठाकारी उर्जावान ब्लोगरों का एक बड़ा समूह बनता जा रहा है

    "धन्यवाद करता हूँ सबका"

    "ब्लॉगर्स सम्मेलन की गूँज"


    ऐतिहासिक पड़ाव-खटीमा ब्लॉगर मीट

    खटीमा में उपस्थित हुए देश भर के ब्लोगर और साहित्यकार

    कबीरा खडा बाज़ार में पर खटीमा ब्लोगर मीट -२०११


    लखनऊ ब्लोगर असोसिएशन पर खटीमा ब्लोगर मीट की चर्चा

    लोकार्पण समारोह एवं ब्लॉगर्स मीट सम्पन्न

    खटीमा ब्लोगर मीट-२०११ को क्यों याद किया जाए ?
     
    इसके अलावा खटीमा ब्लोगर मीट की चर्चा कबीरा खडा़ बाज़ार मेंभड़ास ,भड़ास blog ,हिमधारा ,हिन्दुस्तान का दर्द ,लोक वेब मीडिया, आदि ब्लॉग पर भी हुई है !


    13 टिप्‍पणियां:

    1. बहुत खूब श्रीमान जी,

      यमुनानगर बैठे की ब्‍लागरों का ब्रह्मांड घूमा दिया आपने।

      जवाब देंहटाएं
    2. बहुत अच्छा आयोजन और सार्थक प्रसारण का प्रयोग......ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए......

      जवाब देंहटाएं
    3. ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए.

      जवाब देंहटाएं
    4. पूरी लिंक पढ़ी अच्छा लगा

      जवाब देंहटाएं
    5. अच्छा लगा!ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए!

      जवाब देंहटाएं
    6. bahut khoob ghar baithe itne shandar ayojan ke darshak ban kar bahut achchha laga....

      जवाब देंहटाएं
    7. छोटी सी नगरी खटीमा को
      विश्व पटल पर लाने के लिए आपका आभार!

      जवाब देंहटाएं
    8. आदरणीय शास्त्री जी के सानिध्य सुख के अनुभव के पश्चात आज सुबह सकुशल लखनऊ पहुँच गया, उनकी विनम्रता, कार्यकुशलता और सहृदयता का कायल हो गया हूँ मैं, आभार !

      विष्णुक्रान्ता के ताज़े फूलों की तरह तरोताजा रहा शुरू से आखिर तक लोकार्पण और ब्लोगर मिलन समारोह, कुंद सी सुगन्धित रही पूरी गतिविधियाँ ! एक नया एहसास दे गयी खटीमा यात्रा, यह कार्यक्रम निश्चित रूप से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है, अविनाश जी, राजीव तनेजा जी, पवन चन्दन जी, पद्म सिंह जी, सुमन जी, पाण्डेय जी , सिद्धेश्वर सिंह जी , रावेन्द्र रवि जी, आशा शैली जी और अन्य श्रद्धेय जनों से मेरी मुलाक़ात अविस्मरनीय रही !

      इस कार्यक्रम को जीबंतता प्रदान करने हेतु गिरीश बिल्लोरे मुकुल जी की जीतनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी !

      जवाब देंहटाएं
    9. सभी का दोबारा से स्‍वागत है। अभी अभी नये उपलब्‍ध लिंक और जोड़े गये हैं।

      जवाब देंहटाएं
    10. दोबारा बधाई देने आ गए जी।

      राम राम

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz