" भ्रष्टाचार के खिलाफ जनयुद्ध "

Posted on
  • by
  • Unknown
  • in



  • ............... पूरे देश मै भ्रष्टाचार शिखर पर ...देश मै शायद इतने बडे घोटाले पहले कभी हुए हो जितने इन दिनों भारत मै हो रहे हैं .... हर दिन कोई न कोई घोटाला ....भ्रष्ट लोगों का विरोध करने वाले ज़िंदा जला दिये जाते है ...काले धन मै सभी दल लिप्त ..कोई थोड़ा कोई ज्यादा ...इसी कारण सरकार भी खुलासा करने से डर रही है ..इन्हीं सबका विरोध करने के लिए कुछ देश के बुद्धिजीवी सामने आये है ...एक ग्रुप बना सरकार से आग्रह कर रहे है कि एक ऐसा क़ानून बनाये जो भर्ष्टाचार को रोके .. ये लोग आगामी तीस जनवरी को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड से जन्तर मंतर तक पैदल मार्च कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध क़ानून बनाने कि अपील करेंगे ..इनमें जे एम् लिग्दोह , किरन बेदी ,, स्वामी अग्निवेश . अन्ना हजारे , प्रशांत भूषण आदि भाग लेंगें ...
    किरन बेदी , जस्टिस संतोष हेगड़े प्रशांत भूषण , जे एम् लिंगदोह और अरविन्द केजरीवाल ने मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक प्रारूप तेयार किया है ...इस प्रारूप को लागू करवाने के लिए " भ्रष्टाचार के खिलाफ जनयुद्ध " अभियान शुरू किया है ..इसमें सेकड़ों बुद्धिजीवी शामिल हो चुके है ..इसी के लिए छात्रो को भी शामिल करने के लिए दिल्ली विश्वविधालय के लो फेकल्टी के हाल मै एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें अरविन्द केजरीवाल , देवेंदर सहरावत ने छात्रों को संबोधित किया ..... इनका तर्क था कि ऐसा देश मै ऐसा नही होता कि भ्रष्टाचार मै लिप्त कर्मचारी कि नोकरी गई हो उसको जेल हुई हो ..विजिलेंस व CBI मै भी भ्रष्टाचार व्याप्त है .........

    अब आम लोगों को इस जनयुद्ध मै भाग लेकर सख्त कानून बनवाने कि जरूरत है ...............




    अनिल अत्री दिल्ली .......................

    3 टिप्‍पणियां:

    1. बहुत ही सराहनीय कार्य है, लेकिन भ्रष्टाचार, लोगो के दिल से खत्म तभी संभव है की देश से खत्म होगा !

      जवाब देंहटाएं
    2. आज हम चरित्र-संकट के दौर से गुजर रहे हैं। कोई ऐसा जीवन्त नायक युवा-पीढ़ी के सामने नहीं है जिसके चरित्र का वे अनुकरण कर सकें?
      ============================
      नेता की अय्यारी ने॥
      अफ़सर की मक्कारी ने॥
      सदाचार को दिया है-
      गोली भ्रष्टाचारी ने॥
      ================
      मुन्नियाँ देश की लक्ष्मीबाई बने,
      डांस करके नशीला न बदनाम हों।
      मुन्ना भाई करें ’बोस’ का अनुगमन-
      देश-हित में प्रभावी ये पैगाम हों॥
      ========================
      सद्भावी - डॉ० डंडा लखनवी

      जवाब देंहटाएं
    3. अनिल अत्तरी जी आपका धन्यवाद जो आपने इस जनयुद्ध को ब्लॉग पर उचित स्थान दिया........आपके इस प्रयास के लिए मैं और मेरे जैसे इस देश के अन्य लोग आपके सदा आभारी रहेंगे......मैं इस ब्लॉग के माध्यम से सभी दिल्ली वासियों और ब्लोगर मित्रों को इस जनयुद्ध को अपना युद्ध समझ कर भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित करता हूँ....

      जागरूक नागरिकों और ब्लोगर मित्रों कल 30 जनवरी 2011 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर के सामने है, मिंटो रोड के पास। करीबी मेट्रो स्टेशन है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ,में अरविन्द केजरीवाल,किरन बेदी,अन्ना हजारे तथा देश के कई गणमान्य लोग और संस्था जो देश में भ्रष्टाचार को मिटाने तथा देश में बेहतर व्यवस्था के लिए सम्पूर्ण पारदर्शिता के लिए संघर्षरत हैं के नेतृत्व में पैदल मार्च दोपहर एक बजे से है जंतर-मंतर तक.....ये पैदल मार्च इस देश में उच्च स्तर के भ्रष्टाचारियों को सजा देने के लिए एक सख्त कानून तथा जनता द्वारा तैयार एक प्रभावी लोकपाल को भी पास करवाने के लिए सरकार पर दवाब है.........ये उस जनयुद्ध की शुरुआत है जो इस देश में भ्रष्टाचारियों के ताकत को ख़त्म करने तथा भ्रष्टाचार के खिलाप लड़ने वालों को हर हाल में सुरक्षा देने के लिए 30 जनवरी के बाद भी मजबूती से काम करेगा.....

      अतः आप लोगों से आग्रह और निवेदन है की आप लोग अपना कीमती समय निकालकर इस जनयुद्ध तथा पैदल मार्च में जरूर भाग लें तथा रामलीला मैदान में 12 से 12 .30 तक जरूर पहुँच जायें....पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था दिल्ली के ट्राफिक पुलिस तथा स्वयं सेवकों द्वारा है.....लेकिन फिर भी आप लोग सार्वजनिक यातायात के साधन जैसे बस,मेट्रो इत्यादि का ही प्रयोग करें तो बेहतर होगा......ये जनयुद्ध सिर्फ एक अरविन्द केजरीवाल या किरण बेदी का नहीं बल्कि आप सबका है तथा आप सब इसके आयोजक,प्रायोजक तथा योद्धा हैं.......इसे आप अपना युद्ध समझिये सत्य,न्याय और ईमानदारी की रक्षा के लिए.....आप अपना या अपने संस्था का पोस्टर और बेनर भी इसमें लेकर आ सकते हैं तथा इस आयोजन की खबर अपने ब्लॉग पर भी लिख सकते हैं......

      आशा है आप लोग अपने दोस्तों,सहयोगियों तथा समस्त परिवार के साथ इस महायुद्ध में तन,मन से जरूर भाग लेंगे......

      आपका -जय कुमार झा ,मोब.-09810752301

      ज्यादा जानकारी आपको इन ब्लॉग तथा फेसबुक पर मिल जायेगा.....
      http://gantantradusrupaiyaekdin.blogspot.com/2011/01/30-2011.html
      http://www.indiaagainstcorruption.org/
      http://jantakireport.blogspot.com/2011/01/blog-post_23.html#comments
      http://www.facebook.com/#!/profile.php?id=100000892500096
      http://www.facebook.com/home.php?sk=group_179806932034510&id=197872893561247#!/IndiACor

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz