कोई मरा हो तो कवर कर लेना ......

Posted on
  • by
  • Unknown
  • in

  • लो फिर हो गई लूट ........सोच रहे थे तीन चार दिन से कुछ क्राइम ही नही हो रहा है ............................पर गोली नही चली इसलिए नेशनल खबर नही ......छोड़ों रहने दो कवर मत करो .....कोई मरा हो तो कवर कर लेना ......
    ये बात इस बुजुर्ग को पता चले तो इसकी नजर मै मीडिया कि क्या जगह बताइए ........ या मीडिया के साथ साथ बाजार भी मर्डर चाहता है ...क्या लोग मर्डर के बाद ही खबर पर रिमोट रोकेगें ....
    सवाल कई ....सुझाव आप दें ...............
    चलो किसी दुसरे नेसनल चेनल पर चलवा देते है अपने वाला भी फिर अपने आप ले लेगा ...

    दिल्ली मै फिर एक बुजुर्ग से छिनी मेहनत कि कमाई ....छिनकर भागने वाले लूटेरे फरार अभी तक कोई सुराग नही .....शाम करीब पांच बजे 70 साल के श्री भगवान नरेला के कोर्पोरेसन बेंक से पांच लाख रूपये लेकर निकले ..तभी एक बाइक आकर रुकी जिस पर दो लडके सवार थे और इस बुजुर्ग से पेशे का भरा बेग छिनकर फरार हो गये ..श्री भगवान अग्रवाल चिल्लाए तब तक ये बाइकर फरार हो गये ...श्रीभगवान अग्रवाल का अनाज का कारोबार है ..आज ये सत्तर वर्षीय व्यापारी इन लूटेरों ने निशाना बनाया ...ये बजुर्ग अनाज मंडी के पास ही पंजाबी कालोनी के कोर्पोरेशन बेंक से पेशे लेकर दोबारा मंडी जा रहे थे कि इन लोगों ने निशाना बनाया ...जिस डंग से निशाना बनाया गया उससे व्यापारी को भी साफ है कि पहले रेकी किं गई ..
    नरेला थाना पुलिस ने तुरंत एरिया कि नाकेबंदी कि पर अभी तक हाथ कुछ नही आया है ....नरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर अब छानबीन शरू कर दी है ....

    Anil Attri.............

    4 टिप्‍पणियां:

    1. हकीकत बयानी के लिए आभार . यह भी सच है कि हादसों में लोगों के मरने की खबर 'ब्रेकिंग न्यूज़ ' की पट्टी में उभरती है और ऊपर स्क्रीन पर लाफ्टर शो के जोकरों के साथ धन-पशुओं के ठहाके पर ठहाके चलते रहते हैं. यह बेरहमी और बेशर्मी आखिर और कब तक ?

      जवाब देंहटाएं

    2. ये जिसको चाहे उसे न्यूज बना दे और न्युज को डस्टबिन में डाल दें।

      परदेशी की प्रीत-देहाती की प्रेम कथा

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz