प्रिंट मीडिया में खटीमा ब्लॉगर्स सम्मेलन की गूँज

Posted on
  • by
  • डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
  • in
  • Labels:
  • दिनांक 9-01-11 को खटीमा में आयोजित 
    लोकार्पण समारोह एवं राष्ट्रीय ब्लॉगर मीट की गूँज 
    प्रिंट मीडिया में भी देखी गई!
    दैनिक जागरण अवं अमर उजाला के 
    नैनीताल संस्करण में 
    इसकी व्यापक चर्चा हुई है!

    2 टिप्‍पणियां:

    1. वाह ! बहुत खूब.आयोजकों सहित सभी प्रतिभागी ब्लागर बंधुओं को अनेकानेक बधाई और शुभकामनाएं.

      जवाब देंहटाएं
    2. नि:संदेह गिरीश जी और अविनाश जी इस समारोह में तकनीकी की नयी मिसाल कायम की है, इन्हें कोटिश: शुभकामनाएं !

      मैं तो ब्लॉगजगत का नन्हा ब्लोगर हूँ , किन्तु अपने को पहली बार इस समारोह में आदरणीय रवीन्द्र प्रभात जी जैसे व्यक्तित्व के आकर्षण में विल्कुल वेसुद्ध खोया हुआ पाया !

      रवीन्द्र जी के बारे में जितना सुना था उससे कहीं ज्यादा विनम्र, सहृदय, आत्मीय, मृदुभाषी और आदर्श व्यक्तित्व के धनी हैं वे ! कार्यक्रम के दौरान जिसप्रकार हिंदी भाषा और साहित्य के विकास में ब्लोगिंग की भूमिका विषय पर उन्होंने लगभग आधे घंटे बोला और वहां बैठे श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुन रहे थे सबकी जुबान से बस यही फूट रहा था कि यार हिंदी ब्लोगिंग में ऐसे भी लोग हैं, विल्कुल इनसाक्लोपीडिया !

      मेरी तो ब्लोगिंग सार्थक हो गयी आदरणीय रवीन्द्र प्रभात जी, अविनाश जी, सुमन जी, राजीव तनेजा जी, पद्म सिंह जी, केवल राम जी, शास्त्री जी जैसे प्रबुद्ध ब्लोगरों के सानिध्य का सुख पाकर !

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz