
देनिक जागरण दिल्ली संस्करण 24 जनवरी ब्लोगर सम्मलेन 22 जनवरी का .. पेज नंबर - 6 पर
अनिल अत्री ..... anilattri.reporter@gmail.com
टेक्स्ट -
वेब पत्रकारिता पर कार्यशाला में ब्लॉगिंग पर हुई चर्चा
बाहरी दिल्ली, जासं: हिंदी वेब पत्रकारिता के विकास व संवर्धन को लेकर आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। आदर्शनगर में हुई कार्यशाला में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने हिस्सा लेकर ब्लॉग लिखने की तकनीकी जानकारी हासिल की। इस मौके पर व्यंग्यकार व चर्चित ब्लॉगर अविनाश वाचस्पति ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में हिंदी के ब्लॉग बनें और इसके माध्यम से अपने अपने क्षेत्र की उपलब्धियों को सामने लाएं। मीडियाकर्मियों व हिंदी ब्लॉगरों के समन्वय से ही वेब पत्रकारिता के क्षेत्र में न केवल सकारात्मक क्रांति आएगी बल्कि इससे हिंदी का झंडा भी बुलंद होगा। अविनाश वाचस्पति ने कहा कि जिस प्रकार से मोबाइल फोन आज सभी तरह की तकनीकों से युक्त हो गए हैं। इसी तरह से आने वाला समय हिंदी ब्लॉगिंग न केवल सभी तरह के संचार का वाहक बनेगा बल्कि यह सशक्त विधा के रूप में सामने आएगा।
हम सब के प्रयत्न से यह कार्यक्रम सफल रहा...
जवाब देंहटाएं