बतला नहीं रहा हूं
जानना चाह रहा हूं
या मान सकते हैं
पूछ रहा हूं
क्या है आपके पास
ऐसी कोई सूची
मन में ही हो
तो भी जारी कीजिए
नव वर्ष में
हिन्दी ब्लॉगिंग को
सार्थकता प्रदान कीजिये
पंगे लेना
ध्येय नहीं है
विवाद पैदा करना
मंतव्य नहीं
न ही चाहता हूं
टिप्पणी बटोरना
आप बिना बतलाये
जा सकते हैं
अपने ब्लॉग पर
पोस्ट लगा सकते हैं
पर सिर्फ सीजन न बने
पूरा रीजन साथ में जमे
कि क्यों नहीं भुला सकते ?
नव वर्ष के आगमन पर
सिर्फ बरसात ही न हो
कुछ सार्थक शुरूआत हो
आओ अब से कुछ ऐसा करें
हिन्दी ब्लॉगिंग बिसराये न बने
न कि सिर्फ देते रहें
लेते रहें
पाते रहें
मन में खुशियाते रहें
कि पाई हैं ढेरों शुभकामना
भला शुभ से कब
किसने किया है मना
पर शुभ करो
न कि सिर्फ
बातों से ही पेट भरो।
साल ग्यारह
एक और एक ग्यारह का नहीं
दो हजार ग्यारह का है
बने हिन्दी ब्लॉगिंग की ऐसी मिसाल
उज्ज्वल हो हिन्दी का दिव्य भाल।
वे पांच हिन्दी ब्लॉगर जिन्हें मैं कभी भुला नहीं सकता ?????
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
कविता,
नव वर्ष,
हिन्दी ब्लॉगर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आपकी उम्मीदे पूरी हो . वैसे एक लिस्ट यह भी बननी चाहिये कौन से ५ ब्लागर जिन्हे आप याद नही रखना चाहते
जवाब देंहटाएंइस फोटो में से तो यह पांच बड़ी मुश्किल से दे पा रहा हूँ
जवाब देंहटाएंसरवत जमाल
अंतरसोहिल
खुशदीप सहगल
अजय कुमार झा
अविनाश वाचस्पति
मगर मैं धीरू सिंह जी से सहमत हूँ वह लिस्ट बनवा कर दिखवाओ तो तहलका मचे गुरु .....
है हिम्मत
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंसिर्फ फोटो में नहीं तलाशने हैं
जवाब देंहटाएंचित्र तो प्रतीक है
आप बाहर से भी छांट सकते हैं
जरूरी नहीं है कि जो छंटे हुये हैं
वे ही छांटें
एक रास्ता दिखलाया है
पगडंडियां कई निकलती हैं
आप किसी भी पगडंडी
पर अपने कीबोर्ड रूपी
पग धर सकते हैं
धमाल मचा सकते हैं
रास्ता तो यह भी है
पांच धमाल मचाने वाले
हिन्दी ब्लॉगर ?????
सुनील दीपक, उन्मुक्त, रवि रतलामी, सुरेश चिपलुनकर, शिवमिश्रा
जवाब देंहटाएंइन्हें अचुक पढ़ता हूँ.
sahi bat aamin
जवाब देंहटाएंअगर मेरा नाम किसी भी लिस्ट में किसी को नजर आये तो मुझे सूचित अवश्य कीजियेगा.
जवाब देंहटाएंthey are realr harbinger
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
जवाब देंहटाएंआप सभी को नव वर्ष कि हार्दिक हार्दिक बधाई , ये वर्ष भी मंगल मय रहा होगा और नूतन वर्ष भी अति मंगल मय रहे ये हम कामना करते है , वैसे इस फेहरिस्त में हम आप के स्मरण में है ना ?
सादर
nice ...
जवाब देंहटाएंPlease Visit My Blog..
Lyrics Mantra
वे पांच हिन्दी ब्लॉगर जिन्हें मैं कभी भुला नहीं सकता ?????
जवाब देंहटाएंनाम तो हम बता देगे, पहले यह बताये आप पूछॊ क्यो रहे हे? कही इन पांचो ने आप की भेंस तो नही चुरा ली :)ओर आप नाम बताये ही इन पंच भाईयो को तिहाड जेल मे पहुचा दो....
खतनाक काम है पांच का नाम ले कर, बाकियों से क्या उलाहना खरी खोटी सुनना है क्या | उन पांच के आलावा और दो चार जो टिपिया जाते है वो भी बंद कर देंगे :)
जवाब देंहटाएंanup shukl
जवाब देंहटाएंraj bhatia
j c philp shashtri
arvind mishra
mithilesh dubey
पांच थोड़े ज्यादा नहीं कह दिए .....
जवाब देंहटाएंपांच नामों के लिए बाक़ी से क्यों लड़वाना चाह रहे हैं हुजूर!
जवाब देंहटाएंअरे बाप रे सिर्फ़ पांच ..
जवाब देंहटाएंहा हा हा पांडव तो तैयार कर लेंगे मगर सोच लीजीए ,कौरव सेना आ गई तो महाभारत तय है
मेरा नया ठिकाना
जनाब अगर 5 की शर्त न होती तो ज़रूर कुछ अर्ज करता लेकिन फिर भी
जवाब देंहटाएंजनाब उमर कैरानवी साहब
और
जनाब सतीश सक्सेना जी
के नाम उनमें सरे फ़हरिस्त हैं ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं((1947 से अब तक)) हाँ अगर आप हैं नाखूश, आप हैं हताश राजनीतिज्ञों के रवैये से तो मन में मत रखिए अपनी बात, करिए उसे खूलेआम ताकि सच्चाई से रुबरु हो हम । गाँव हो या कस्बा या शहर लिख भेजिए सच्चाई हमें और निकलाइए राजनीतिक भड़ास अपने इस मंच पर । लिख भेजिए कोई भी सच्चाई जो करे बेपर्दा राजनीति को । हमारा पता है mithilesh.dubey2@gmail.com तो आईये हमारे साथ http://rajnitikbhadas.blogspot.com पर
आपके सार्थक प्रयासों से ही यह संभव होगा.
जवाब देंहटाएंमेरे लिए यह उतना ही मुश्किल प्रश्न है जितना बच्चों के लिए "मम्मी ज्यादा अच्छी हैं कि पापा?" ;)
जवाब देंहटाएंना जी ना , मुश्किल काम है और वो भी हम जैसे नवांगतुक के लिये.............नूतन वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं ...
जवाब देंहटाएंनूतन वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं.
हम पांच या हमारे पांच?
mujhe to har koi pasanad hai sir ji
जवाब देंहटाएंJai Hind
जवाब देंहटाएंAise Sawal ka jawaab soch kar dena padta hai.
magar mere liye list main hain.
Kavi Kulwant Singh ji , Avinash Vachaspati ji, Rajiv Taneja Ji, Mahashakti wale Parmendra ji, aur girish billore ji.
isme koi bhi priority nahi hai Sabhi ko Equality hai
नव वर्ष शुभ और मंगलमय हो
जवाब देंहटाएंआशा