2011 साल का पहला सवाल : आप अपनी पसंद के एक हिन्‍दी ब्‍लॉगर के ब्‍लॉग का नाम बतलाइये

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: ,
  • इतना प्‍यारा तो होना चाहिए ब्‍लॉग
    पहले आप संभाल लें
    शुभ मंगलकामनायें
    पोस्‍टों पर टिप्‍पणी के
    आश्‍वासन के साथ

    अब आप मुक्‍त हैं
    साल गया
    बवाल कटा

    आपने अब ब्‍लॉगर का
    नहीं लिखना है नाम
    सिर्फ ब्‍लॉग का
    लिखें नाम
    यूआरएल भी न दें

    पर वो ब्‍लॉग होना चाहिये पसंदीदा
    आपका ?

    मेरा होता
    तो मैं आपसे क्‍यों पूछता
    नये साल की खूब सारी
    प्‍यारी-प्‍यारी
    स्‍नेहभरी
    नेहपगी
    आदरयुक्‍त
    टिप्‍पणीदार
    शुभकामनायें देकर
    लौट जाता
    आप आवाज लगाते
    तब भी लौट कर न आता
    आपको लगता
    कि गये साल के साथ चला गया

    जा तो रहा था
    पर नये के साथ
    लौट कर लौट आया
    उसे गले लगाया
    पहले से गला छुड़ाया
    अब इससे गले मिल रहा हूं
    जफ्फी पा रहा हूं

    नई दिल्‍ली में
    23 जनवरी 2011 को
    एक ब्‍लॉगर मिलन/सम्‍मेलन
    या कार्यशाला
    करने का विचार है


    जिसमें गर्म चाय का जिम्‍मा
    दीपक बाबा जी का है
    जो वे 13 नवम्‍बर 2010 की ठंडी चाय
    के एवज में
    करने का वायदा कर चुके हैं

    अब यह नहीं मालूम
    गर्म चाय पीने के लिए
    उनके घर के आस पास ही न जाना पड़े
    मुझे तो यह भी नहीं मालूम
    उनका घर कहां है
    धरती पर है
    इतना पता है
    वो धरती दिल्‍ली में है
    पर दिल्‍ली
    दिल की तरह खूब बड़ी है
    खूब खुली है।

    हो सकता है
    आश्रम हो बाबा का
    बाबा ब्‍लॉगरों के
    कुछ टिप्‍पणीगुर तो
    मिलेंगे ही।

    16 टिप्‍पणियां:

    1. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...
      नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

      जवाब देंहटाएं
    2. हमे तो जिस किसी भी ब्लॉग में इस बालक का चित्र दिखेगा वही हमारा पसंदीदा ब्लॉग होगा ! आगे तो आप खुद ही समझदार है ! ; - )

      जवाब देंहटाएं
    3. sabse achchaa to lagta hai mujhe "BLog Madad" Aur Nukkad bhi..

      Agar kisi ko hamara NARAD NETWORK Ya is group ka koi bhi blog pasand ho to hame bhi suchit karke prasanna hone ka awsar deve,.

      जवाब देंहटाएं
    4. बहुत सुंदर प्रस्तुति ..नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें

      जवाब देंहटाएं
    5. नववर्ष आपके लिए मंगलमय हो और आपके जीवन में सुख सम्रद्धि आये…एस.एम् .मासूम

      जवाब देंहटाएं
    6. बस इतना ही कह सकता हूँ ...

      इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,
      दिल में यादो के चिराग जलाये रखना,
      बहुत प्यारा सफ़र रहा 2010 का,
      अपना साथ 2011 में भी बनाये रखना!
      नव वर्ष की शुभकामनायें!

      जवाब देंहटाएं
    7. नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें ...!

      जवाब देंहटाएं
    8. नववर्ष स्वजनों सहित मंगलमय हो आपको । सादर - आशुतोष मिश्र

      जवाब देंहटाएं
    9. जाते से गला छुडाया
      आते को गले लगाया ......अरे मेरा मतलब 'साल' से है.
      हा हा हा सच कहते हो किन्तु हर जाता साल कुछ पप्पियाँ ,कुछ चिकौटीयाँ ऐसी दे जाता है कि..लंबे अरसे तक छाप छोड़ जाता है.
      दिल्ली में ब्लोगर्स-मीट? वाह मजा आएगा.पद्म और आप...???
      सब समझ गई मैं.ईश्वर ने चाहा तो हम सब मिलेंगे इस साल.मेरे लिए इस नए साल का ये यादगार तौहफा होगा कि...हम सब मिलेंगे.नया साल में आपके अधूरे रह गये सपनों पूरे हो और...फिर नए सपनों का जन्म हो.

      जवाब देंहटाएं
    10. bhaai sbse achha blo nukkd or sbse khrab blog akhtarkhanakela.blogspot he jo akhtar khan akela ke titl se he nyaa sal bhut bhut mubark ho bhayijan krpaa drshti bnaaye rkhiye . akhtar khan akela kota rajsthan

      जवाब देंहटाएं
    11. सुदूर खूबसूरत लालिमा ने आकाशगंगा को ढक लिया है,
      यह हमारी आकाशगंगा है,
      सारे सितारे हैरत से पूछ रहे हैं,
      कहां से आ रही है आखिर यह खूबसूरत रोशनी,
      आकाशगंगा में हर कोई पूछ रहा है,
      किसने बिखरी ये रोशनी, कौन है वह,
      मेरे मित्रो, मैं जानता हूं उसे,
      आकाशगंगा के मेरे मित्रो, मैं सूर्य हूं,
      मेरी परिधि में आठ ग्रह लगा रहे हैं चक्कर,
      उनमें से एक है पृथ्वी,
      जिसमें रहते हैं छह अरब मनुष्य सैकड़ों देशों में,
      इन्हीं में एक है महान सभ्यता,
      भारत 2020 की ओर बढ़ते हुए,
      मना रहा है एक महान राष्ट्र के उदय का उत्सव,
      भारत से आकाशगंगा तक पहुंच रहा है रोशनी का उत्सव,
      एक ऐसा राष्ट्र, जिसमें नहीं होगा प्रदूषण,
      नहीं होगी गरीबी, होगा समृद्धि का विस्तार,
      शांति होगी, नहीं होगा युद्ध का कोई भय,
      यही वह जगह है, जहां बरसेंगी खुशियां...
      -डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

      नववर्ष आपको बहुत बहुत शुभ हो...

      जय हिंद...

      जवाब देंहटाएं
    12. nav varsh ki hardik subhkamnayen.
      Mera sabse pasandida Blog hai Mr.Harish bhatt ka Udghosh abhi kafi naya hai unka blog par unki rachnayen mujhe bahut pasand hai.

      जवाब देंहटाएं
    13. बहुत सुंदर प्रस्तुति
      ........
      नव वर्ष 2011
      आपके एवं आपके परिवार के लिए
      सुख-समृद्धिकारी एवं
      मंगलकारी हो।
      ।।शुभकामनाएं।।

      जवाब देंहटाएं
    14. नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं।

      जवाब देंहटाएं
    15. सवाल ज़वाब छोडो भाई ।
      नव वर्ष की बधाई ।
      और शुभकामनायें ।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz