हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की हिन्‍दी कार्यशाला

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • 30 अगस्‍त, 2010 को  हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दिल्‍ली समन्‍वय कार्यालय तथा एलपीजी एसबीयू-उत्‍तरी अंचल ने मथुरा में दो दिवसीय हिन्‍दी कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यालयीन कार्य में हिन्‍दी के प्रयोग को बढ़ाने के उद्देश्‍य से आयोजित इस हिन्‍दी कार्यशाला का उदघाटन दीप प्रज्‍वलित कर अंतरराष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त कवि सोम ठाकुर ने किया। उन्‍होंने इस कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्‍दी को प्राथमिक शिक्षा के स्‍तर से आम व्‍यक्ति से जोड़ा जाना चाहिए। हिन्‍दी हमारी संस्‍कृति की वाहक भाषा है और यदि आने वाली पीढियां इसे नहीं समझ पाएंगी तो हम अपनी सांस्‍कृतिक विरासत को आने भावी पीढि़यों को नहीं सौंप पाएंगे। हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के प्रयासों की उन्‍होंने सराहना करते हुए हिन्‍दी कार्यशाला के आयोजन पर बधाई दी। उन्‍होनें ‘प्रेम का प्‍याला’ कविता का पाठ किया जिसे सुनकर सभी श्रोता झूम उठे। इसी अवसर पर डीएलए, आगरा के संपादक (विचार) डॉ. सुभाष राय ने समाज में हिन्‍दी की मौजूदा स्थिति के लिए व्‍यवस्‍था में मौजूद खामियों को रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि जब तक हिन्‍दी को रोजगार से न जोड़ा जाएगा, जब तक हिन्‍दी को विज्ञान की भाषा नहीं बनाया जाएगा और जब तक हिन्‍दी के प्रति कथनी और करनी के अंतर को नहीं मिटाया जाएगा तब तक हिन्‍दी अपने खोए गौरव को नहीं पा सकेगी। एचपीसीएल में हिन्‍दी की उपलब्धियों की ब्‍यौरा देते हुए मुख्‍य प्रबंधक-एलपीजी पी के सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एचपीसीएल को लगातार तीसरे साल इंदिरा गांधी राजभाषा शील्‍ड से सम्‍मानित किया जा रहा है जो एचपीसीएल प्रबंधन के हिन्‍दी के प्रति प्रतिबद्धता का द्योतक है। इस हिन्‍दी कार्यशाला में एचपीसीएल के जम्‍मू, होशियारपुर, जींद, बहादुरगढ, दिल्‍ली, लोनी, उन्‍नाव तथा गोरखपुर के विभिन्‍न कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्‍सा लिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान डॉ. सुभाष राय, डॉ. ईश्‍वर सिंह, डॉ. आर एस तिवारी, डॉ. शिलेन्‍द्र वशिष्‍ठ, अमित गुप्‍ता आदि ने संघ की राजभाषा नीति, मीडिया और हिन्‍दी, कंप्‍यूटर व ईमेल पर हिन्‍दी के प्रयोग, व्‍यवहारिक कार्यालयीन हिन्‍दी तथा हिन्‍दी के प्रयोग में मानसिक अवरोध जैसे विषयों पर व्‍याख्‍यान दिए। समारोह का संचालन राजभाषा अधिकारी डॉ. ईश्‍वर सिंह ने किया। इस अवसर पर आगरा के श्री सतीश इंजीनियर विशेष रूप से उपस्थित थे।

    1 टिप्पणी:

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz