व्यावसायिक चिकित्सा पद्धति (Occupational Therapy ) एक चिकित्सा विधि है , जिससे सभी वाकिफ नहीं है और सच कहूं तो अभी तक मैं भी नहीं थी. हम जिस विषय के जानकर नहीं होते हैं तब अँधेरे में दूसरों कि सलाह पर भटका करते हैं और हमें मार्ग तब भी नहीं मिलता. ये चिकित्सा पद्धति विशेष रूप से उन बच्चों के लिए है जो जन्मजात विकलांग है या फिर मानसिक तौर पर विकलांग हैं. इस दुर्भाग्य हम न भी जुड़े हों अगर हमारे किसी परिचित या अन्तरंग को इस परेशानी से जूझना पड़ रहा हो तो आप इसको पढ़ कर सही दिशा दे सकते हैं और वे अपने बच्चे के भविष्य के प्रति आशान्वित हो सकते हैं.
इसके लिए मैं अपनी लिंक दे रही हूँ, इसमें यह कई कड़ियों में लिख रही हूँ लेकिन सभी कड़ियाँ महत्वपूर्ण है और अगर मेरे इस प्रयास से किसी एक भी माता पिता को अपने बच्चे के लिए सही दिशा मिल रही है तो मैं अपना लेखन सार्थक मानूंगी. इससे अपने लिए न सही दूसारों के लिए जरूर पढ़े और जिन्हें जरूरत हो उन्हें इस विषय में सही जानकारी प्रदान करें.
लिंक: www.merasarokar.blogspot .com
व्यावसायिक चिकित्सा पद्धति !
Posted on by रेखा श्रीवास्तव in
Labels:
उचित इलाज,
मानसिक विकलांगता,
स्वास्थ्य
Labels:
उचित इलाज,
मानसिक विकलांगता,
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
उपयोगी जानकारी के लिए आभार।
जवाब देंहटाएंबहुत सही ओर उपयोगी जानकारी, धन्यवाद
जवाब देंहटाएं