कॉमनवेल्थ का सच दिखाएंगे कार्टूनिस्ट इरफ़ान...खुशदीप

Posted on
  • by
  • Khushdeep Sehgal
  • in
  • Labels: , , ,
  • अगर आप दिल्ली में हैं और रविवार २६ सितंबर को कुछ सार्थक देखना चाहते हैं तो प्रेस क्लब पहुंचे...आपको वहां कार्टूनिस्ट इरफान की कूची से कॉमनवेल्थ गेम्स की गफ़लत, भ्रष्टाचार, सरकारी काहिली का हर रंग देखने को मिलेगा...ये प्रदर्शनी दस दिन तक चलेगी...मैं तो जाऊंगा ही, आप भी आइएगा ज़रूर...ये रही सूचना जो जनसत्ता और हिंदुस्तान जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में छपी है...

    10 टिप्‍पणियां:

    1. कर लो बात। अजी एकाध तो कार्टून यहाँ भी लगाते। अब दिल्‍ली में तो हम नहीं हैं जी।

      जवाब देंहटाएं
    2. अजित जी, अंशुमाला जी,
      जिस तरह अखबार आने से पहले उसका कोई हिस्सा सामने नहीं आता, इसी तरह प्रदर्शनी शूरू होने से पहले उसके एक्सक्लूसिव कंटेट की झलक देना सही नहीं है...प्रदर्शनी शुरू होने के बाद कोशिश करुंगा कि आप सभी कॉर्टून देख पाएं...वैसे इरफ़ान भाई से आग्रह करुंगा कि दो-तीन कॉर्टून तो ट्रेलर के तौर पर दिखा ही दें...

      जय हिंद...

      जवाब देंहटाएं
    3. तो प्रदर्शनी के बाद ही कृपया हमें कार्टून यहाँ दिखा दें ..अब दिल्ली कैसे जाएँ इतने शोर्ट नोटिस पे

      जवाब देंहटाएं
    4. खुशदीप भाई, इरफान की प्रदर्शनी वाला लिंक दुरुस्‍त करिएगा, खुल नहीं रहा है।

      जवाब देंहटाएं
    5. अरे वाह! बहुत बढ़िया.... ज़रूर आएँगे! इरफ़ान भाई को प्रदर्शनी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

      जवाब देंहटाएं
    6. अरे वाह! बहुत बढ़िया.... ज़रूर आएँगे! इरफ़ान भाई को प्रदर्शनी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

      जवाब देंहटाएं
    7. अविनाश भाई,
      लिंक दोबारा दुरुस्त किया है, अब खोल कर देखिए...

      जय हिंद...

      जवाब देंहटाएं
    8. कल हमने भी दैनिक हिंदुस्तान में यह खबर पढ़ी थी कि इरफ़ान जी के चित्रों की प्रदर्शनी का उदघाटन आडवाणी जी करेंगे |

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz