हिन्‍दी ब्‍लॉगरों : पुरस्‍कार में मोबाइल देने के लिए ज्‍यूरी का गठन किया जा रहा है : नाम भजें

और जो ज्‍यूरी में शामिल होंगे
उन्‍हें मोबाइल नहीं मिलेगा
इसलिए बतलाइये इस ज्‍यूरी में
कौन-कौन आना चाहते हैं
वैसे आप किसी का नाम
शामिल करने के लिए
भेजना चाहते हैं तो
स्‍वागत है
पर सावधान रहिएगा

निर्णय ज्‍यूरी का ही
होगा मान्‍य
कि किस ब्‍लॉगर को
पुरस्‍कार में कौन सा
मोबाइल दिया जाये

इसके लिए अलग से कोई
प्रविष्टियां नहीं मंगाई गई हैं
वे हिन्‍दी ब्‍लॉगर ही पात्र होंगे
मोबाइल फोन पुरस्‍कार में पाने के
जिन्‍होंने मेरे ब्‍लॉगों पर सिर्फ
व्‍यंग्‍यों पर अपनी टिप्‍पणियां की होंगी

वैसे प्रविष्टियां मतलब टिप्‍पणियां
सितम्‍बर 2010 के पहले सप्‍ताह तक
खुली रहेंगी
टिप्‍पणियां नई पुरानी व्‍यंग्‍य पोस्‍ट
मतलब किसी पर भी किसी जा
सकती हैं पर सात सितम्‍बर के बाद
की गई टिप्‍पणियां अगले बरस के लिए
वैध होंगी
जब पुरस्‍कार में नोटबुक दी जाएगी
पर शर्त वही रहेगी
कि आपका नाम ज्‍यूरी के लिए
न किया गया हो प्रस्‍तावित।

जो शामिल होना चाहें
वे बेहिचक आएं पर
जांच लें कि कहीं उनके नाम की संस्‍तुति
उनके किसी ब्‍लॉगर बंधु ने
ज्‍यूरी में शामिल करने के लिए
न कर दी हो।

ब्‍लॉग सूची यहां पर मिलेगी
मैं आपसे मिलना चाहता हूं


I had a beautiful translation of your blog by google-
  And the jury will include
They will not find mobile
So the jury Bhliye
Who - Who wants to come
You name it
To include
Want to send
Welcome
But careful Arhicga

The decision of the jury
Be valid
Which Blogger
Which Awards
Mobile must be delivered

For that no separate
No entries have been floated
They will be eligible only Hindi Bloggers
Mobile phones to get award
Just me who blogs
Wyngyoan of their comments will be

It means Entries Comments
By the first week of September 2010
Will open
New Old satirical comments posted
Anyone going to mean a
Can the seven following September
Next year for the comments
Be valid
Awards will be given when the notebook
Would bet on him
Your name for jury
Has not been proposed.

Who want to join
They feel free to come
Check whether their names recommended
A blogger by his brothers
Jury to include
Not be made.

It will list Blogs
I want to meet you
मैं आपसे मिलना चाहता हूंby Ratna Pathak thanks to Ratna ji angreji ke pathko ke liye.

29 टिप्‍पणियां:

  1. फिर तो सभी एक दूसरे का नाम ज्यूरी के लिये प्रस्तावित कर देंगे।

    जवाब देंहटाएं
  2. वंदना जी आप किसके नाम का प्रस्‍ताव रख रही हैं

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरा नाम प्रस्तावित कर दो कोई ज्यूरी के लिए. :)

    जवाब देंहटाएं
  4. ज्यूरी की क्या जरूरत ..
    पुरस्कार मुझे ही दे दीजिये

    जवाब देंहटाएं
  5. अविनाश जी आपका भी जवाब नहीं ...

    जवाब देंहटाएं
  6. इसकी उम्र सीमा अधिकतम २५ कर दें !

    जवाब देंहटाएं
  7. :-) सारी बातें छोड़ो, आप तो बस मुझे मोबाईल ही भेज दो, ज्यूरी-व्यूरी बाद में बना लेना..

    जवाब देंहटाएं
  8. @ अरविन्‍द मिश्रा

    यह इसकी कौन है
    ज्‍यूरी में शामिल होने वाले माननीय सदस्‍य
    मोबाइल पुरस्‍कार में पाने वाले विजेता हिन्‍दी ब्‍लॉगरगण
    या मोबाइल स्‍वयं
    जिसकी उम्र अभी 25 वर्ष है नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  9. (चाहो तो अगले साल की नोटबुक भी साथ ही भेज दो, मैं बुरा नहीं मानूंगा)

    जवाब देंहटाएं
  10. मोबाइल की उम्र 25 साल !
    (कुछ ज़्यादा ही नहीं हो गई ?)

    जवाब देंहटाएं
  11. hहा हा हा अविनाश जी मेरा नाम तो फिर कभी नही आ सकता। आजकल मै टिप्पणी के मामले मे कुछ पीछे हूँ। समय नही निकाल पा रही। अगर बिना टिप्पणी किये ब्लागर्ज़ को देंगे तो शायद नुक्कड पर मेरा नाम सब से पहले होगा इस लिये अच्छा है मुझे ही दे दीजिये। वैसे ये व्यंग भी अच्छा है। वैसे मिश्रा जी का सुझाव सही नही 60 साल से उपर के बुढों का चयन करें बेचारे पता नही कब दुनिया से उठ जायें फिर मौका मिले य ना। तो मेरा नाम सही है न। आज इतनी बडी टिप्पणी कर दी है। हा हा हा शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  12. जुरी के लिये ताऊ राम पुरिया का नाम, ओर ईनाम के लिये हमारा नाम:) अजी नही ईनाम के लिये भी ताऊ राम पुरिया जी का ही नाम लिख ले, ताऊ को पहले ईनाम दे दे, जुरी बाद मै बना ले

    जवाब देंहटाएं
  13. अरे उम्र के चक्कर मै मत पडे मै अभी अभी दो बार २५ का हुआ हुं, ओर एक बार ४ साल का फ़िर तो मुझे तीन मोबाईल मिलने चाहिये.... चलो एक पर ही समझोता कर लो, सिम के साथ भेजे,

    जवाब देंहटाएं
  14. मेरा नाम ज्यूरी में रख दो. बिना घोटाले आयोजन करने का एक ठो सर्टीफिकेट भी मेरे पास.

    जवाब देंहटाएं
  15. Agar mobile kisee ko n milaa to...
    bas aise hee puchha...

    dhyaanarth Sameerlal jee

    जवाब देंहटाएं
  16. anuvaad ko milaakar dekhen, maja aayega----

    1. इसलिए बतलाइये इस ज्‍यूरी में
    कौन-कौन आना चाहते हैं
    So the jury Bhliye
    Who - Who wants to come

    2.कि किस ब्‍लॉगर को
    पुरस्‍कार में कौन सा
    मोबाइल दिया जाये
    Which Blogger
    Which Awards
    Mobile must be delivered

    3.जिन्‍होंने मेरे ब्‍लॉगों पर सिर्फ
    व्‍यंग्‍यों पर अपनी टिप्‍पणियां की होंगी
    Just me who blogs
    Wyngyoan of their comments will be

    4.पर सात सितम्‍बर के बाद
    की गई टिप्‍पणियां अगले बरस के लिए
    वैध होंगी
    Can the seven following September
    Next year for the comments
    Be valid

    5.जांच लें कि कहीं उनके नाम की संस्‍तुति
    उनके किसी ब्‍लॉगर बंधु ने
    ज्‍यूरी में शामिल करने के लिए
    न कर दी हो।
    Check whether their names recommended
    A blogger by his brothers
    Jury to include
    Not be made.

    really this is more than beautiful.

    जवाब देंहटाएं
  17. इसीलिए तो कहा गया है सुभाष भाई कि सुंदरता और मजेदारी को किसी सीमा में नहीं बांधा जा सकता है। आज सचमुच ये ही आजाद हैं।

    जवाब देंहटाएं
  18. समीर जी ने न उड़ाया तो
    किसी न किसी को जरूर मिलेगा
    पर समीर भाई आंधी की गति से न चलें।

    जवाब देंहटाएं
  19. जूरी ........... ना बाबा ना.

    जूरी मतलब विभूति नारायण :)

    जवाब देंहटाएं
  20. अल्लाह! के नाम पे दे दे बावा....... (मोबाइल)

    --
    www.lekhnee.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  21. jyury k liye ajay jha ji ka naam or inaam k liye hamara naam shamil kar lijiye,

    waise hame inaam milna mushkil hai kyonki aaj kal comment k liye kam hi time nikal paatey hain hum, kyonki kaam hi kuch jyada rehta hai. fir bhi koshish karke next year mobile k haqdaar jaroor ho jayenge.

    hahahaha

    जवाब देंहटाएं
  22. मजेदार पोस्‍ट .. सारी टिप्‍पणियां भी !!

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत खूब...सभी ब्लोगर बन्धु ज्यूरी के योग्य है ..... मै तो अदना सी नई ब्लोगर हूँ.... पुरुस्कार से खुश हो लेती हूँ|
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!!!

    जवाब देंहटाएं
  24. हम तो सिर्फ जीतने वाले को बधाई और शुभकामनाऎँ ही दे सकते हैं.....

    जवाब देंहटाएं
  25. समीर जी के साथ हमारा नाम भी जुरी मे शामिल करें ताकिअपने किसी चहेते ब्लोगर को मोबाइल दिलवा सकें :)

    जवाब देंहटाएं
  26. मोबाइल का चित्र् भी लगाया जाये

    जवाब देंहटाएं
  27. मोबाईल और जूरी की कुर्सियों के तो फ़ोटो ही नहीं लगे हैं !!

    जवाब देंहटाएं
  28. दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे………………

    जवाब देंहटाएं
  29. मुझसे पहले और बाद में जीतने कमेन्ट आयें उनको भेजने वालों को माननीय जूरी का सदस्य नामांकित किया जाए साथ में बज में प्रस्तावित नाम भी जोड़ लिए जाएँ ।
    नियम साफ साफ बताए जाएँ , संख्या महत्वपूर्ण है या मुद्दा टिप्पणी का ।

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz