हिन्‍दी ब्‍लॉगर, तथाकथित अनजान ब्‍लॉगर के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए अमिताभ बच्‍चन की चेतावनी का समर्थन करते हैं

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • हम आपके साथ हैं बिग भाई
    समाचार पढ़ने के लिए इमेज पर क्लिक कीजिएगा
    यह अमिताभ बच्‍चन जी की सराहनीय पहल है। 
    इन अनजान और बदतमीज ब्‍लॉगर और उनके समूह पर अंकुश लगाए जाने और उन्‍हें सजा दिए जाने का मैं समर्थन करता हूं। जबकि मेरा यह भी मानना है कि इंटरनेट के जरिए एक्‍सेस करने वाले किसी भी व्‍यक्ति को यह सुविधा नहीं होनी चाहिए कि वो बिना पहचान जाहिर किए, किसी भी प्रकार की टिप्‍पणी कर सके अथवा ब्‍लॉग इत्‍यादि बना सके। अभिव्‍यक्ति की आजादी के यह मायने नहीं हैं कि आप बेनामी और छद्म रूप रखकर अनर्गल कहते रहें। ऐसे लोग बहुत ही कम होते हैं, जो कि सामने आकर इस प्रकार की बदतमीजियां करते हैं। इन पर लगाम लगाए जाने के लिए बिग भाई का कदम वक्‍त की एक बहुत बड़ी जरूरत है।  
    इस मुहिम में हिन्‍दी ब्‍लॉगर, साथी अमिताभ बच्‍चन जी के साथ हैं, और बतौर टिप्‍पणी अपनी आवाज, उनकी बुलंद आवाज में शामिल करते हैं और उस बेनामी के निंदनीय कृत्‍यों की घोर भर्त्‍सना करते हैं। 
    मैं उस विवरण में तो नहीं जाना चाहता, जिसकी वजह से मजबूर होकर बिग बी जी को यह निर्णय लेना पड़ा। 
    हम सब आपके साथ हैं अमिताभ भाई। 
    सादर /सस्‍नेह
    नुक्‍कड़ ब्‍लॉग परिवार
    (इसमें ब्‍लॉग लेखक और फालोअर्स और पाठक सभी सम्मिलित माने जाएंगे।)
    नवभारत टाइम्‍स दिनांक 31 अगस्‍त 2010 के सौजन्‍य से  समाचार साभार

    6 टिप्‍पणियां:

    1. एक आवाज़ मेरी भी - बदतमीज़ियों के खिलाफ़, और ऐसे हर ब्लॉगर के खिलाफ़ जो ऐसी बदतमीज़ी करने का हौसला रखता और हिमाकत करता है, चाहे उसकी बदतमीज़ी का शिकार अमिताभ बच्चन का परिवार हो रहा हो या किसी अन्य सामान्य कम-चर्चित ब्लॉगर का।
      ब्लॉग आपकी डायरी जैसी चीज़ है - जिसे सार्वजनिक करने के साथ ही सारे सामाजिक दायित्व भी आप ही को ओढ़ने होंगे।

      जवाब देंहटाएं
    2. ये आवाज अमिताभ जी जैसी हस्ती ने ना उठाई होती तो भी मैं उसके साथ होती है. मैं अपनी पहचान छुपाने वालों के कमेंट्स तक डिलीट कर देती हूं. सामने आ कर बोलने का साहस नही है तो अच्छा लिखा हो या बुरा.मंजूर नही.
      मुझे डरपोक और कायर लोग पसंद नही.अपनी पहचान छिपाने वाले ऐसे ही लोग होते हैं.

      जवाब देंहटाएं
    3. वैसे अमिताभ जी भी मोडरेशन का उपयोग कर सकते हैं, हिन्दी ब्लॉगिंग जगत जैसे :)

      जवाब देंहटाएं
    4. अमिताभ बच्चन जी को जो कष्ट उठाना पड़ा ,दुखद है.जहाँ तक बात ब्लागर के पहचान छुपा पाने की है तो वह अधिक खतरनाक है .इसका पूरा प्रबंध होना चाहिए कि गलती करने वाले को पकड़ा जा सके .मैं भी निंदा करता हूँ .

      जवाब देंहटाएं
    5. अफ़सोस की कुछ लोग ब्लोगिंग की रचनात्मक दुनिया में ऐसी बेहूदगी फैला रहे है..........

      अमितजी को पूरा समर्थन है....... अविनाशजी इस आलेख के लिए साधुवाद ।

      जवाब देंहटाएं
    6. सामने आ कर बोलने का साहस नही है तो अच्छा लिखा हो या बुरा.मंजूर नही.
      मुझे डरपोक और कायर लोग पसंद नही.अपनी पहचान छिपाने वाले ऐसे ही लोग होते हैं.

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz