घर में घुसकर डा. जगदीश चंद्रकेश को मार डाला
वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार डॉ. जगदीश चंद्रिकेश की कल रात उनके घर के अध्ययन कक्ष में हत्या कर दी गई. उनका आवास दिल्ली के लारेंस रोड पर स्थित है. एचटी ग्रुप की मैग्जीन कादंबिनी में करीब 25-26 वर्ष तक काम करने के बाद छह वर्ष पहले रिटायर हुए डा. चंद्रिकेश की हत्या किस इरादे से की गई, यह पता नहीं चल पाया है. वे अपने मकान के उपर बने अध्ययन कक्ष में सोए हुए थे. हत्यारों ने अध्ययन कक्ष में घुसकर उनकी जान ले ली. वे इन दिनों एक किताब लिखने में लगे हुए थे. कुछ महीनों पहले ही उनकी तीन-चार किताबें मार्केट में आईं.
आगरा के रहने वाले डॉ. जगदीश चंद्रिकेश पुरातत्व व संस्कृति के विशेषज्ञ माने जाते थे. इन विषयों पर उन्होंने काफी कुछ काम किया है. डॉ. चंद्रिकेश की उम्र करीब 67 वर्ष रही होगी. आज सुबह परिजन जब स्टडी रुम गए तो उनकी लाश खून से लथपथ मिली. डॉ. चंद्रिकेश दिल्ली प्रेस प्रकाशन समूह में भी काम कर चुके हैं. बताया जाता है कि उनके घर में पहले भी एक बार चोरी हो चुकी है. उनके शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. डॉ. चंद्रिकेश की हत्या की खबर जिसे भी मिल रही है, वह हतप्रभ हो जा रहा है. सभी का यह कहना है कि राजधानी दिल्ली जैसी जगह पर किसी पत्रकार-साहित्यकार की इस तरह हत्या हो जा रही है, यह बेहद शर्मनाक है. यह सब तब हो रहा है जब कामनवेल्थ गेम्स बहुत नजदीक हैं और पुलिस के लोग चप्पे चप्पे पर सुरक्षा का दावा कर रहे हैं.
भड़ास 4 मीडिया से साभार
घर में घुसकर डॉ. जगदीश चंद्रिकेश को मार डाला
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
किसने और क्यों मारा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बेहद अफ़सोस जनक वाकिया......
जवाब देंहटाएंdukhad samachar...
जवाब देंहटाएंडॉ. जगदीश चंद्रिकेश को श्र्धांजलि, बहुत दुखद खबर है
जवाब देंहटाएंbehal dharmnaak baat hai, ishvar unaki aatma ko shanti de aur unake parijanon ki dhairya.
जवाब देंहटाएंबेहद दुखद खबर है। मेरी श्रद्धांजलि !
जवाब देंहटाएं