नुक्कड़ के आप सभी सुधि पाठकों को नमस्कार |
आप सभी के लिए मैंने और रोली ने "दीना का प्रेमवन" स्टोरी शेयर की थी |
लिखने के पहले हमारे द्वारा इस प्रसंग के सम्बन्ध में और वन विभाग के गैर जिम्मेदारना रवैये को लेकर डी ऍफ़ ओ तथा सी ऍफ़ से बातचीत की गई थी | आश्चर्य जनक रूप से डी ऍफ़ ओ महोदय ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी | उन्होंने बाद में कहा था कि में इस मामले को स्वयं जाकर देखूंगा | और कोशिश करूँगा कि अब वन विभाग उन्हें परेशान न करे और पुरुस्कृत करे |
कल सुबह रामनरेश भाई और सियादुलारी बहन (जिनके साथ हम वहां पहुँच पाए थे ) ने फ़ोन पर सूचना डी कि डी ऍफ़ ओ और सी ऍफ़ वहां गए थे और वन विभाग ने दीना के इस पूरे काम को सराहनीय बताते हुए उन्हें १ लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की | जल्द ही दीना व ननकी को ये सम्मान मिलेगा |
इसे खबर का असर कहना गलत भी होगा लेकिन दीना का असर जरुर कह सकते हैं |
आप सभी कि प्रतिक्रियाओं के लिए साधुवाद और Avinaash भाई को प्रकाशित करने के लिए |
प्रशांत और रोली
09425026331(prashant), 09425466461(roli)
www.atmadarpan.blogspot.com
www.akhaateej.blogspot.com
दीना का असर (वन विभाग कर रहा है पुरस्कृत)
Posted on by गुड्डा गुडिया in
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वाह जी बल्ले बल्ले. अधिकारीगण अच्छे लोग रहे होंगे वरना इस देश में तो कोई चिल्ला कर भी मर जाए तो भी कोई नहीं सुनने वाला.
जवाब देंहटाएं