सुभाष नीरव को हैं जो पसंद वही कविताएं सुनेंगे : बतलायें क्‍या आप सुनने चलेंगे (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • पोस्‍ट के अंत में दिए गए चित्र में शामिल कवियों को पहचानिए। ऐसे क्‍या लाभ नाम भी बतलाते जाएं। चित्र पूरा न दिखलाई दे तो माउस का कर्सर ले जाकर क्लिक कीजिए

    दूर नहीं जाना है
    दिल्‍ली में ही आना है
    दिल्‍ली वाले बनाएं बहाना
    वैसे मौसम शुक्रवार तक
    हो जाएगा बारिश का सुहाना है
    इसे एक हिन्‍दी ब्‍लॉगर की
    बारिशवाणी मानिए
    न हो बारिश तो
    प्रेम प्‍यार की बारिश कर डालिए
    सभागार को आकर के बेपानी
    पूरा भर डालिए
    अब विवरण बतलाता हूं

    गीत नया गाता हूं
    मैं नहीं गुनगुनाता
    बस गुन गुन करता आता हूं

    श्री दिनेश मिश्र जी ने बतलाया है कि "मेरी पसंद की कविताएं" के अन्तर्गत सुभाष नीरव हिन्दी, उर्दू, पंजाबी के साथ साथ कुछ अन्य भारतीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं की कविता का पाठ करेंगे। संभावित कवि इस प्रकार हैं- बच्चन, धर्मवीर भारती, मुक्तिबोध, अज्ञेय, नागार्जुन, केदारनाथ अग्रवाल, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, धूमिल, भवानी प्रसाद मिश्र, कन्हैयालाल नंदन, दुष्यंत, भगवत रावत, एकांत श्रीवास्तव, नईम, राजेन्द्र गौतम, नीरज, अनामिका, लक्ष्मीशंकर वाजपेई, अलका सिन्हा, राजेश रेड्डी, आलोक श्रीवास्तव, अंजना बख्शी, ममता किरण(हिन्दी), फ़ैज, गुलज़ार, मुनव्वर राणा, बशीर बद्र, अहमद फ़रोज, फरहत शहजाद(उर्दू), अमृता प्रीतम, सुरजीत पात्तर, पाश, सतिंदर सिंह नूर, बलबीर माधोपुरी, तरसेम, सुखिंदर, अमितोज, दीप्ति(पंजाबी), दिवाकरण विष्णुमंगलम(मलयालम), ताहा मुहम्मद अली, महमूद परवेश(फिलिस्तीनी), गुन्नार एकिलोफ (स्वीडिश) आदि।

    अब इस आदि में और कौन-कौन जुड़ेंगे या कुछ सूची वाले भी हटेंगे। यह तो वहां आकर जब आप सुनेंगे तभी पता चलेगा।

    India International Centre
    and
    Indian Society of Authors



    present


    The Poems I Like
    by
    Subhash Neerav

    Poet and Fiction-Writer

    preceded by

    Deepti Priya Mehrotra

    Who will read out some extracts from her remarkable book on Irom Sharmila's struggle.


    Chairperson
    Lakshmi Shankar Bajpayee


    Poet and Broadcaster

    You are cordially invited.


    Friday, 21 May, 2010 Time : 5.30 – 7 p.m. Tea : 5 p.m.

    Venue: India International Centre

    Private Dining Hall, (Above Lounge, First Floor)

    40, Max Mueller Marg, New Delhi – 110 003


    3 टिप्‍पणियां:

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz