ब्लॉग से नहीं, पर ब्लॉग के रास्ते कमाई : एक रास्ता इधर भी है (अविनाश वाचस्पति)
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
11000 पाइए,
अविनाश वाचस्पति,
पंकज शुक्ल,
पटकथा लिखिए
पंकज शुक्ल
क्या कहा नहीं जानते ?
तो पहचानिए
जो कह रहे हैं
जरूर मानिए
pankajshuklaa@gmail.कॉम
लिखिए ई मेल बेझिझक
और फटाफट लिख भेजिए
अगर आप बच्चे हैं
बच्चे न भी हों
पर मन के सच्चे जरूर हो
तो यह मौका आपके लिए है
आपको लिखनी है एक पटकथा
पर समय अधिक नहीं है बचा
वैसे तो पूरा सप्ताह है
पूरा ब्लॉग जगत गवाह है
पसंद आ गई
मन को भा गई
तो फिर होगी वाह वाह
वैसे नकद नारायण भी मौजूद हैं
11 हजार का कम नहीं वजूद है
पर बच्चा बनना होगा
मानसिकता को समझना ही नहीं
जो लिखेंगे उसमें उकेरना होगा
मैं बीच में से हटता हूं
जल्दी से करिए ई मेल
पंकज शुक्ल जी से मांगिए
एक प्लॉट (भूमि) जमीन नहीं
आप तो पूरे ही बच्चे बन गए
प्लॉट मतलब घूमेगी
किस मुद्दे के इर्द गिर्द पटकथा
फिर आपको कलम घुमानी होगी
ई मेल से ही भिजवानी होगी
जल्दी लिखिए समय कम है
क्योंकि फिर गर्मी अधिक हो जाएगी
गर्मी में कलम भी नहीं पकड़ी जाएगी
पंखा चलायेंगे तो हवा में उड़ जाएगी
2 मई 2010 वैसे तो दूर है
एक सप्ताह कम नहीं होता हुजूर है
पटकथा लिखना तो लेखन का
हीरा-ए-कोहिनूर है
पंकज जी पहले तो
एक प्लॉट मुझे भिजवाइये
मैं उस पर पटकथा रूपी बनाता हूं मकान
फिर आप उसे आसमान पर चढ़ाइयेगा
पर रूकिए पहले लिखने तो दीजिए
इंतजार है
पूरे एक सप्ताह की ले लेंगे छु्ट्टी
ब्लॉग जगत से
नहीं करेंगे टिप्पणी
नहीं लगायेंगे पोस्ट
पर पटकथा लिखने में
अपनी सारी कलम की स्याही
खर्च कर देंगे
रातों को जागेंगे
दिन में सो लेंगे।
Labels:
11000 पाइए,
अविनाश वाचस्पति,
पंकज शुक्ल,
पटकथा लिखिए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
शुक्रिया अविनाश भाई। प्लॉट आपको मेल से भेजता हूं।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर अविनाश जी, लेकिन अपून कोप तो कविता आती नही जी
जवाब देंहटाएंअविनाशजी , इतनी अच्छी जानकारी के लिए शुक्रिया । एक प्लॉट मुझे भी भेजने की सिफारिश कर दीजिए पंकजजी से ।
जवाब देंहटाएंएक प्लॉट हमें भी भिजवा दीजिए. सर!
जवाब देंहटाएंek plot ki mang idhr bhi hai
जवाब देंहटाएंdr. ved vyathit
आप सभी सुधी पाठकों को प्रणाम और अभिवादन। कृपया पटकथा के लिए कथा सार चाहने वाले इच्छुक साथी मेरी मेल आईडी pankajshuklaa@gmail.com पर इस आशय का मेल भेज दें। मेरे सहयोगी इसकी व्यवस्था कर देंगे। सादर।
जवाब देंहटाएंसब जल्दी से अपने लिए प्लॉट मंगवा लें। अभी खूब जमीन है।
जवाब देंहटाएंएक प्लॉट मुझे भी भिजवाइए पंकज जी। मेरी मेल आई डी है pawanchandan@gmail.com
जवाब देंहटाएंअभी तक कहाँ छुपे हुए थे प्रभु |अब लगे हाथ अब प्लाट भी बता दीजिये जिस पर पायलेट सबमिट किया जानाहे|
जवाब देंहटाएंआप सभी का हार्दिक आभार। लेकिन, तकनीकी वजहों के चलते प्लॉट केवल लौटती मेल की तरह भेजा जा सकता है। कृपया अन्यथा ना लें। इच्छुक साथी मेरी मेल आईडी pankajshuklaa@gmail.com पर इस आशय का मेल ज़रूर भेज दें।
जवाब देंहटाएंandaz nirala hai
जवाब देंहटाएंpar jo plot ka rakhwala hai
wah plot kya rakhnewala hai
kis vidha ki ho lekhani
unhe kude me to nahi fenkani
thoda vistar mein batlaiye
jara ek do example to dikhayie
...देख के भाई सरकारी जमीन पर प्लाटिंग शुरु मत करवा देना !!!
जवाब देंहटाएंकाश! कविता लिखना सायास सम्भव हो पाता। अब तो दूसरों की सफलता पर तालियॉं बजाने का पुण्य काम ही कर सकते हैं।
जवाब देंहटाएं