मोबाइल की तरह बढ़ेगी हिंदी ब्लॉगिंग : छपास के संवाददाता रजनीश कांत की अविनाश वाचस्पति से आमने सामने बातचीत
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
मोबाइल जैसी होगी हिन्दी ब्लॉगिंग
रजनीश कांत - ब्लॉग लेखन के लिए कितना टेकनोक्रेट होने की जरूरत है ?
अविनाश वाचस्पति - ब्लॉग लेखन के लिए मौजूदा दौर में तो सिर्फ आपको कंप्यूटर का उपयोग करना आना चाहिए और अंग्रेजी की टाइपिंग आती हो तो बात बन जाती है और हिन्दी टाइपिंग की जानकारी हो तो सोने में सुहागा। बस इतना भर बहुत है। मेरी तो इच्छा है कि जिस प्रकार आज सभी मोबाइल से लैस रहते हैं तो उसी प्रकार सबको अपना हिन्दी ब्लॉग भी बनाना चाहिए। अगर मोबाइल जैसी क्रांति हिन्दी ब्लॉगिंग में आ जाए तो जैसे सबके पास आजकल दो - दो या इससे अधिक फोन हैं तो उसी प्रकार से हिन्दी ब्लॉग भी होने चाहिए. मुझे नहीं लगता कि इसको अधिक विस्तार से बतलाने की जरूरत है। इतना भर काफी है। और लीजिए चाय भी आ गई है, आप चाय का लुत्फ लेते हुए यदि आपका मन कर रहा है कि इस बातचीत को आरंभ से अंत तक पूरा पढ़ा जाये तो यहीं पर क्लिक कीजिएगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.