झूठ को स्वीकार्य नहीं है बिहार का सच

Posted on
  • by
  • पुष्कर पुष्प
  • in
  • श्री प्रदीप श्रीवास्तव की रपट ”झूठ की परतों में छिपा बिहार का सच” 23 जनवरी को जनसत्ता के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित हुआ था। श्री श्रीवास्तव का मानना है कि बिहार आज भी बीमारु राज्य है। इस राज्य के विकास के संबंध में सीएसओ द्वारा प्रस्तुत आँकड़ा महज नितीश कुमार के आँकड़ों की बाजीगिरी का पर्याय है, क्योंकि सीएसओ के द्वारा प्रस्तुत आँकड़ा बिहार सरकार का ही आँकड़ा है। कृषि और उधोग में पिछड़ा हुआ राज्य 11 फीसदी के औसत विकास दर को कभी प्राप्त नहीं कर सकता है। लेकिन आश्चर्यजनक रुप से श्री श्रीवास्तव ने अपनी रपट में रपट के स्रोत का खुलासा तक नहीं किया है। और पढ़ें ...

    3 टिप्‍पणियां:

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz