मदद चाहिए

Posted on
  • by
  • राजेश उत्‍साही
  • in
  • Labels:

  • अनिल सरगर मेरे पुराने साथी हैं। वे एकलव्‍य संस्‍था में काम करते हैं जो कि मध्‍यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। वे मध्‍यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर कस्‍बे में रहते हैं। हाल ही में उनका एक मेल मुझे मिला जो उनके और मेरे एक और साथी निदेश सोनी ने सबको भेजा है। वे एक विकट समस्‍या से जूझ रहे हैं। उनकी समस्‍या उनके ही शब्‍दों में कुछ इस तरह है,

    ’मेरा पुत्र हर्षित सात वर्ष का है( ऊपर चित्र में) और मेरी पुत्री 22 माह की है। दोनों ही बच्‍चों को जन्‍म के समय पीलिया हो गया था। पीलिया का इलाज नागपुर में करवाया था। इलाज के दौरान दोनों का ही खून बदलना पड़ा था। दोनों के इलाज में लगभग एक लाख चालीस हजार रुपए का खर्च आया है। फिर भी दोनों बच्‍चे सामान्‍य नहीं हो पाए हैं। दोनों को इंदौर के चौइथराम अस्‍पताल में डाक्‍टर पासी को दिखाया है। दोनों बच्‍चों के कानों में समस्‍या है। हर्षित केवल 20 प्रतिशत ही सुन पाता है। वह बोलता भी नहीं है। जबकि पायल के कान केवल 5 प्रतिशत ही सुन पाते हैं। पायल अपने शरीर का संतुलन भी नहीं बना पाती है। वह पूरे समय बिस्‍तर पर ही लेटी रहती है। डाक्‍टर की सलाह पर हर्षित के लिए श्रवण मशीन की व्‍यवस्‍था की है। लेकिन पूरी तरह से ठीक करने के लिए डाक्‍टरों का कहना है कि बच्‍चों के कान का ऑपरेशन करना पड़ेगा। एक बच्‍चे के ऑपरेशन पर लगभग सात लाख रुपए का खर्चा आएगा। यह खर्चा वहन करना मेरी क्षमता के बाहर है। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि कृपया मेरी मदद करें। ‘

    निश्चित ही सात लाख रुपए के हिसाब से दो बच्‍चों के इलाज पर पंद्रह लाख से ज्‍यादा का खर्चा आएगा। हम जैसे सामान्‍य लोगों के लिए यह राशि जुटाना सपना देखने जैसा है। पर कहते हैं कि उम्‍मीद पर आसमान टिका है। मैं यही सोचकर यह अपील नुक्‍कड़ पर डाल रहा हूं कि अनिल की मदद कैसे की जा सकती है इस पर विचार करें। अगर ऐसे बच्‍चों के इलाज के लिए कोई संस्‍थाएं या ट्रस्‍ट आदि काम कर रहे हैं, तो उनकी जानकारी भी अनिल के लिए उपयोगी होगी।

    अनिल तथा उनके बच्‍चों के बारे में अधिक जानकारी के लिए anil.sargar@yahoo.co.in पर मेल किया जा सकता है। या उनसे मोबाइल नंबर 91-9425608760 पर बात की जा सकती है।

    1 टिप्पणी:

    1. hyderabad men ek bahut naami doctor hen aur suna he jatil cases wo kai baar free men bhi karte hen... iske alawa hiranandani hospital ke sansthaapak bhi bahut achche ent specialist the -- agar unka koi foundation ho to shaayad ke liye kuch sahaayta mil sakti hai

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz