ब्‍लॉगर्स बचके रहना रे ... (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , , ,

  • उपर वाले चित्र पर करें क्लिक
    और बहुत बारीकी से जांचें

    आपको छलने की पूरी तैयारी है
    आपसे मेल आई डी और पासवर्ड
    दोनों मांगे जा रहे हैं

    मेल जहां से भेजी गई है
    वो पते संदिग्‍ध हैं

    ऐसी मेल आपको भी मिली होंगी
    जल्‍दबाजी न करें, करें पूरी पड़ताल

    एक बार सोचिए कि याहू आपसे आई डी
    मांग रहा है और पास वर्ड भी जबकि
    भूलने पर वही आपकी जानकारी लेकर
    आपकी मांग पर एक नया पासवर्ड
    आपको दोबारा मुहैया कराता है
    इसका मतलब लोचा है
    आपने यह सोचा है।

    यदि नहीं तो अब सोच लीजिए
    ऐसे किसी बहकावे में मत आइये।

    खुद तो सावधान हों
    सतर्क अन्‍यों को भी करें

    इस पोस्‍ट को जनहित को ध्‍यान में रखकर सबको फारवर्ड कर सकते हैं।

    28 टिप्‍पणियां:

    1. धन्‍यवाद अविनाश वाचस्‍पति जी
      , आप सही बतला रहे हैं
      । ध्‍यान से देखने पर पता चलता है कि जिसे मांगी गई जानकारी भेजी जानी है वो coustomercareonline नहीं coutomercareonline है।
      आपने सही सूचित किया इससे बच कर रहेंगे। इसे डिलीट कर देंगे और आपकी इस पोस्‍ट को सभी मित्रों को भेजेंगे।

      जवाब देंहटाएं
    2. ek achchi jaankari ke liye shukriya !!

      जवाब देंहटाएं
    3. अच्छी जानकारी दी आपने सतर्कता के लिए।

      जवाब देंहटाएं
    4. लोगों को धोखे में पड़ने से बचाने के लिए आपने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

      धन्यवाद!

      जवाब देंहटाएं
    5. सावधान करने के लिए धन्‍यवाद !!

      जवाब देंहटाएं
    6. सही चेतावनी दी है जी................
      सावधान रहेंगे और करेंगे..........

      जवाब देंहटाएं
    7. कुछ ऐसे ही मेल किसी बैंक के नाम से आते है जहाँ लोग इन करने का एक लिंक दिया होता है उस लिंक से अपने खाते में लोग इन करते ही हम तो अपने असली खाते में लोग इन हो जाते है लेकिन हमारा पासवर्ड व् यूजर नेम लिंक भेजने वाले के पास पहुँच जाता है |
      इस तरह की धोखा धडी से बचने का एक ही उपाय है इ-मेल में लिखे किसी भी लिंक पर क्लिक कर अपना खाता न खोले |

      सावधान करने के लिए धन्‍यवाद

      जवाब देंहटाएं
    8. अविनाश वाचस्‍पति जी
      धन्‍यवाद
      सावधान करने के लिए.

      जवाब देंहटाएं
    9. CHAKANNA RAHNE KE LIYE AAPKAA
      SADHWAAD.

      जवाब देंहटाएं
    10. आभार आपका आगाह करने के लिए।.....

      जवाब देंहटाएं
    11. अविनाश जी रतनसिंह शेखावत जी ने भी सही कहा है। ऐसी ही ई-मेल बैंकों से भी आ रही हैं। बचके रहिएगा। सभी से निवेदन। आईसीआईसीआई बैंक तो अपने खाता धारकों को खास तौर पर एसएमएस भेजकर सूचित कर रही है कि अपना लॉगिन और पासवर्ड बिलकुल न बताएं, गड़बड़ हो सकती है।

      सब भाई बचना भाई।

      जवाब देंहटाएं
    12. @ प्रवीण जाखड़
      गड़ यानी घट ही हो सकती है
      बड़ यानी बढ़ने से तो रही राशि।

      जवाब देंहटाएं
    13. आप ने बहुत सुंदर काम किया, यह मेल १००% नकली है, हमारे यहां ९०% लोग होम बेंकिग करते है, ओर हमे भी तीन तीन कोड देने पडते है, ओर हमारे बेंक वालो ने हमे पहले दिन से एलर्ड कर दिया कि हम कभी भी बेंक की जानकारी, कोड, पास्पोर्ट ना० इ मेल से नही भेजेगे, ओर इस सिलसिले मै कभी भी हमारी तरफ़ से कोई भी मेल नही आयेगा, अगर आया तो वो नकली होगा.

      दो साल पहले कई लोगो को ऎसे मेल आये जिस मै कहा गया कि हम आप का आईडी ओर पास पोर्ट ना० चेक करना चाहते है कृप्या अपना पुराना पासपोर्ट ना० ओर अन्य ना० हमे ए मेल करे.
      बहुत उचित सलाह दी आप ने. दिसमबर मै आप से मिलेगे.

      जवाब देंहटाएं
    14. आभार आपका,जानकारी देने के लिए।

      जवाब देंहटाएं
    15. हम भी ठहर गये । आगे न बढ़ेगे । आभार ।

      जवाब देंहटाएं
    16. जानकारी के लिए बहुत धन्यवाद ..!!

      जवाब देंहटाएं
    17. tagdaa abhaar avinashji warnaa hum to lut chuke the sanam!!

      जवाब देंहटाएं
    18. bahut achhi jankari aapne sahi samay par di. mai sachet ho gaya auron ko bhi kar raha hoon.
      shukriya
      ghanshyam

      जवाब देंहटाएं
    19. हमें बचाने के लिए धन्‍यवाद अविनाश भाई

      जवाब देंहटाएं
    20. कहां कहां नज़र पे नज़र रखोगे
      कही़ ना कही तुम भी फंसोगे

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz