एस.पी.पर संगोष्ठी : आमंत्रण

Posted on
  • by
  • पुष्कर पुष्प
  • in
  • Labels: ,

  • भारत में आधुनिक टेलीविजन पत्रकारिता के जनक माने जाने वाले एस.पी.सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर मीडिया पर केंद्रित हिंदी की मासिक पत्रिका "मीडिया मंत्र" के जुलाई अंक का विमोचन भी किया जायेगा, जो कि एस.पी.सिंह पर केंद्रित है. संगोष्ठी में मीडिया जगत के जाने - माने लोग शामिल होंगे जो एस.पी से संबंधित अपने संस्मरणों को साझा करेंगे. इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं.

    स्थान : प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, रायसीना रोड, नई दिल्ली


    तिथि : 27 जून, 2009


    दिन : शनिवार


    समय : 3 बजे


    संपर्क : 9999177575

    - एस. पी. सिंह जैसे लोग किसी सरजमीन पर कभी-कभी ही पैदा होते हैं - संजय पुगलिया, संपादक, आवाज
    - एस. पी. की हिंदी पत्रकारिता में जो देन है उसे शब्दों में नहीं बयां नहीं किया जा सकता. - कमर वहीद नकवी, न्यूज़ डायरेक्टर, आजतक
    - मैं एस.पी.की जिंदगी का अर्जुन कभी नहीं बन पाया - आशुतोष, मैंनेजिंग एडिटर, आईबीएन-७
    - एसपी निष्पक्ष पत्रकार नहीं थे, इसलिए महत्वपूर्ण हैं - दिलीप मंडल, संपादक, ईटी हिंदी.कॉम
    - एसपी जितने बड़े पत्रकार थे, उससे ज्यादा बड़े इंसान थे। - सुप्रिय प्रसाद, न्यूज़ डायरेक्टर, न्यूज़ 24
    - एस.पी बहुत जीवंत और सहज व्यक्ति थे - दीपक चौरसिया, संपादक (राष्ट्रीय समाचार), स्टार न्यूज़
    - एस.पी एक ऐसे पत्रकार थे जो पहाड़ से संजीवनी बूटी निकाल लेते थे - अलका सक्सेना, कंसल्टिंग एडिटर, जी न्यूज़
    - बड़ी मुश्किल होती है जब किसी बेइंतहा करीबी के बारे में लिखना पड़े - चंदन प्रताप सिंह, राजनीतिक संपादक, टोटल टीवी
    - एस.पी ने जो काम किया वह एक पूरी पीढी के लिए आदर्श और प्रेरणा का स्रोत है. - परंजय गुहा ठाकुरता, वरिष्ठ पत्रकार
    - एस.पी. जर्नलिज्म में मेरे पितातुल्य - - अंजू पंकज, एंकर, समय

    एस.पी.की याद में (मीडिया मंत्र)........
    - संजय पुगलिया, संपादक, आवाज
    - कमर वहीद नकवी, न्यूज़ डायरेक्टर, आजतक
    - दिलीप मंडल, संपादक, ईटी हिंदी.कॉम
    - चंदन प्रताप सिंह, राजनीतिक संपादक, टोटल टीवी
    - राजेश त्रिपाठी, सन्मार्ग
    - परंजय गुहा ठाकुरता, वरिष्ठ पत्रकार
    - दीपक चौरसिया, संपादक (राष्ट्रीय समाचार), स्टार न्यूज़
    - सुप्रिय प्रसाद, न्यूज़ डायरेक्टर, न्यूज़ 24
    - आशुतोष, मैंनेजिंग एडिटर, आईबीएन-7
    - अंजू पंकज, एंकर, समय
    - अलका सक्सेना, कंसल्टिंग एडिटर, जी न्यूज़

    * किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप 9999177575 पर संपर्क कर सकते हैं।


    http://www.mediakhabar.com/ मीडिया मंत्र - मीडिया की ख़बर

    4 टिप्‍पणियां:

    1. जरूर आते अगर
      आगरा न जाते
      शनिवार को।

      जवाब देंहटाएं
    2. हम भई जरुर आते, लेकिन बहुत दुर है जी, कुछ रोशनी तो डाले एस. पी. सिंह जी के जीवन पर, ताकि हम सब को पता तो चले इन सज्जन के बारे.
      धन्यवाद

      जवाब देंहटाएं
    3. एकदम अविनाश वाचस्पति जैसी
      विवशता अपनी है
      इस गोष्ठी में शामिल
      न हो पाने के कष्ट के साथ
      कोपरगाँव के लिए
      कल शाम
      कर्नाटक एक्सप्रेस पकड़नी है

      जवाब देंहटाएं
    4. महान प्रतिभा के धनी,
      श्रम,साहश और शब्दों के जादूगर
      ,आजतक का आजका वजूद जिसके दम पर है ,
      जो आज भी इलेक्ट्रोनिक पत्रकारिता की जिवंत -जिवंत पहचान हैं,
      ऐसे ,जिवंत एस.पी .सिंह को ,भावपूर्ण नमन
      स्वामि श्री परम चेतना नन्द जी
      प्रवर्तक :नटराजक्रिया योग

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz