सोने की चमक से गायब है बाजार की रौनक


रूपये की डालर के मुकाबले स्थिति बेहद नाजुक रही । डालर ५० के आंकडे को पार करता दिखा । सोना बाजार में १५,७७० रूपये प्रति दस ग्राम तक पहुँच गया । ऐसे में शादी का सीजन शुरू हो चुका है । और दुकानों पर ग्राहक की संख्या घटती दिख रही है । आर्थिक मंदी में लोगों की जेब पहले से ही पतली है और बाकी बची खुची कसर सोना अपनी चमक से कर रहा है ।
भारत में सोने के दाम एकाएक जिस ऊचाई से ऊपर गये हैं ।उससे तो दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है । इस समय शादियों के आने के इंतजार में सभी दुकानदार आखें बिछाये बैठे हुए थे । पर हुआ बिल्कुल उलटा । ये भाव कम से कम एक दो महीने तक तो कम होने वाला नहीं । अब कैसे करे कोई सोने में निवेश ।
इसलिए सोच समझकर ही करे सोने पर खर्च । वरना मंदी में और भी मंदी के पूरे आसार हैं ।

2 टिप्‍पणियां:

  1. एक तो आर्थिक मंदी ...नौकरी का जाना ऊपर से सोने की चमक ...क्या होगा

    मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  2. नोटों का रूतबा तो कायम हुआ है
    जहां तक सोने में निवेश का है सवाल
    निवेश के नाम पर सचमुच में सो जाइए
    कोई जगाने नहीं आएगा महीने दो महीने तक।

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz