दीपावली की शुभ-संध्या पर : महेंद्र भटनागर और सुशील कुमार की कवितायें

वरिष्ठ कवि महेंद्र भटनागर की कविता -

प्राण दीप

--------

रात भर जलता रहा
यह दीप प्राणों का अकेला!

वेग लेकर नाश का आया पवन था,
शक्ति के उन्माद में गरजा गगन था,
दीप, पर, अविराम जलने में मगन था,
आ नही जब तक गई
संसार में नवस्वर्ण-बेला।

रात भर जलता रहा
यह दीप प्राणों का अकेला!

रात भर हँस-हँस सतत जलता रहा है
आँधियों के बीच भी पलता रहा है,
आतातायी का अहम दलता रहा है,
मूक हत भयभीत मानव
को दिया जगमग उजेला
रात भर जलता रहा
यह दीप प्राणों का अकेला।
(कवि से आभार सहित)


सुशील कुमार की कविता

ज्योति-पर्व की इस सांध्य बेला में।

आओ मिलकर दीप जलायें
घर-बाहर,सब नगर-डगर में।

छायी है निराशा घोर जहाँ
घनी तमिस्त्रा तन-मन में,
वहाँ हर्ष के फूल खिलायें
काली रात सब दूर भगायें।

दीवारों पर नहीं सिर्फ़
ज्योति-पर्व की सांध्य-बेला में
आस जगी है अंदर-बाहर,
मन के मैल भी दूर भगायें।

हँसी-खुशी बीते यह जीवन
बिखरे हों सब-ओर प्रकाश-कण
सुख-दु:ख सब मिल-बाँटकर
राग-द्वेष सब फाँक-फाँककर

नये पथ पर नई उमंग में
हम सब मिल नये रंग में
चलो फिर से नये ढ़ंग में
हर हृदय में प्रेम-दीप जलायें

कोना-कोना आज जगायें
घर-बाहर, सब नगर-डगर में।

8 टिप्‍पणियां:

  1. सादर ब्लॉगस्ते,


    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने मेरे ब्लॉग पर पधारने का कष्ट किया व मेरी रचना 'एक पत्र आतंकियों के नाम' पर अपनी अमूल्य टिप्पणी दी। अब आपको फिर से निमंत्रित कर रहा हूँ। कृपया पधारें व 'एक पत्र राज ठाकरे के नाम' पर अपनी टिप्पणी के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करें। आपकी प्रतीक्षा में पलकें बिछाए...

    आपका ब्लॉगर मित्र

    जवाब देंहटाएं
  2. हिन्दी - इन्टरनेट
    की तरफ से आपको सपरिवार दीपावली व नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  3. Bahut khoob. achchhi kavitaayen Deepavali ki. dhanyavaad Sushil ji aur jyoti parv ki shubhkamnayen bhi.

    जवाब देंहटाएं
  4. महेन्द्र भटनागर और सुशील कुमार की दीपावली के गीति-कविताओं के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद।-अशोक सिंह.

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा िलखा है आपने । दीपावली की शुभकामनाएं । दीपावली का पवॆ आपके जीवन में सुख समृिद्ध लाए । दीपक के प्रकाश की भांित जीवन में खुिशयों का आलोक फैले, यही मंगलकामना है । दीपावली पर मैने एक किवता िलखी है । समय हो तो उसे पढें और प्रितिक्रया भी दें-

    http://www.ashokvichar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  6. इन कविद्वय की कविताओं के लिए बहुत आभार.

    आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  7. दीपावली के पावन पर्व पर आपको हार्दिक बधाई!

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz