अगर आप नाव या शिप में सवारी कर रहे हों और बीच सफर में पानी के ऊपर उड़ने का दिल करे तो यह होवरक्राफ्ट आपके लिए बेहतर रहेगा। न्यूजीलैंड के मिकेनिक रूडी हीमैन ने 11 सालों की कड़ी मेहनत के बाद इसे विकसित किया है।
यह होवरक्राफ्ट पानी की सतह पर तेज गति से भागने के अलावा 4 से 6 फुट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। हवा में इसकी स्पीड 60 मील प्रति घंटे तक रहती है। इसमें ड्राइवर के अलावा एक और व्यक्ति बैठ सकता है। रूडी इस क्राफ्ट के तकनीकी ब्यौरे को इंडस्ट्री सीक्रेट करार देते हुए गुप्त रखना चाहते हैं।
एनबीटी से साभार
पानी पर भागूं तो शिप कहलाऊं, ऊपर उठकर प्लेन बन जाऊं
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
प्लेन,
शिप,
होवरक्राफ्ट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद