मुंबई हमको जम गई : आज ब्‍लॉगर मिलन है (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • प्‍यार और विश्‍वास मुंबई में भी बेशुमार है

    सबसे पहले मैं मिला श्री मनोज गुप्‍ता जी से कुर्ला पूर्व में
    और मिला मनोहर सिंह जी से
    मिला साथ ही श्री दुर्गाप्रसाद मित्‍तल जी से भी।

    पहली मुलाकात अमिताभ श्रीवास्‍तव जी से
    दूसरी पर पहली मुलाकात कमल शर्मा जी से
    तीसरी पर पहली मुलाकात अनिता कुमार जी से
    चौथी पर पहली मुलाकात सबरंग काव्‍य गोष्‍ठी में
    कवि कुलवंत जी से और अवनीश तिवारी जी से
    सूची है काफी लंबी
    पर आप पढ़ते रहें जी
    श्रीमती शकुंतला शर्मा, श्रीमती अलका पाण्‍डे, श्री मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, लखनऊ, श्री विपुल जैन लखनवी, श्री नंदलाल थापर, श्रीमती मंजु गुप्‍ता, श्री गिरीश थापर, श्री वी के चड्ढा, श्री ओ पी चतुर्वेदी, श्री स्‍पर्श देसाई, श्री शेतवाडेकर, श्री कुमार जैन, श्री सुरिंदर रत्‍ती, श्रीमती शैली ओझा, श्री आर पी गुप्‍ता,श्रीमती मनोज श्रीवास्‍तव और श्री शशांक श्रीवास्‍तव।

    इनके अलावा मिला मैं
    अनिता कुमार जी की कार से
    मुंबई की टैक्‍सी और स्‍कूटर से भी
    वे सब किस्‍से बाद में
    दिल्‍ली पहुंचकर बतलाऊंगा।

    पर आज मुंबई ब्‍लॉगर मिलन
    कल्‍पतरू की पोस्‍ट का विवरण निम्‍न है :-
    मुंबई ब्लॉगर मीट के लिये मेरी बहुत से ब्लॉगरों से बात हुई पर ऐसा लगा ही नहीं कि मैं उनसे पहली बार बात कर रहा हूँ ऐसा लगा कि हम लोग जाने कब से एक दूसरे को जानते हैं और बहुत अच्छी तरह से जानते हैं।

    कुछ ब्लॉगर्स को मैंने फ़ोन लगाये कुछ ने मुझे फ़ोन किये कुछ ब्लॉगर्स से चेटिंग हुई। सबको अपने बेहद करीब पाया।

    मुंबई ब्लॉगर्स मीट त्रिमूर्ती जैन मंदिर, संजय गांधी नेशनल पार्क बोरीवली में सायं ३.३० बजे रविवार ६ दिसंबर को आयोजित की गई है, जो कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बोरिवली ईस्ट में है। आप यहाँ सीधे लोकल रेल्वे स्टेशन से २९९ नंबर बस से टाटा स्टील से भी सीधे आ सकते हैं नहीं तो मुख्य द्वार जो कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर है वहाँ से सीधे आ सकते हैं, प्रति व्यक्ति नेशनल पार्क का टिकिट २० रुपये है।

    लगभग १४ ब्लॉगर्स की मंजूरी मिल चुकी है। अविनाश जी दिल्ली वाले मुंबई पहुंच चुके हैं और उनका भी ब्लॉगर्स से मिलने का बहुत व्यस्त कार्यक्रम है।

    इस मीट का उद्देश्य एक दूसरे को जानना और वास्तविक दुनिया में मिलना है, हम सब एक दूसरे को आभासी दुनिया में बहुत अच्छी तरह से परिचित हैं, जब वास्तविकता में मिलेंगे तो बात ही कुछ ओर होगी। इस मीट में सभी ब्लॉगर्स के मानस मंथन से जो भी मुद्दे निकलेंगे वही अगली ब्लॉगर्स मीट का उद्देश्य होगा। यह मीट केवल एक गेट टुगेदर है जिसमें सब एक दूसरे को जान पायेंगे।

    इस मीट के लिये ताऊ जी और समीर लाल जी ने विशेष सहयोग दिया है, और मुंबई टाईगर महावीर जी सेमलानी जी का भी विशेष सहयोग है। अविनाश वाचस्पति जी जो कि हमारे दिल्ली से आये हुए मुख्य अतिथि हैं, उनका भी भरपूर सहयोग है, कृप्या अपने आने की स्वीकृती दें जिससे व्यवस्था में सहयोग मिलेगा।

    मेरा नंबर 09404148870 पर मैं उपलब्‍ध हूं और
    श्री विवेक रस्‍तोगी 09223394566 पर सदा की तरह।

    17 टिप्‍पणियां:

    1. ब्लोगर सम्मलेन सफल हो ...
      शुभकामनायें ...!!

      जवाब देंहटाएं
    2. जय हो
      जहा जहा पहुचे ब्लोगर वह वहा मिले ब्लोगर

      जवाब देंहटाएं
    3. Safalta ke ek aur kirtimaan sthapit ho ham blogar family ko...bahut badhiya ham to dekh nahi payenge bas report ka intzaar kar rahe hai...

      badhayi sammelan safal ho!!

      जवाब देंहटाएं
    4. मीट की सफलता के लिए शुभकामनाएँ। हमें गिला है कि दिल्ली में आप से नहीं मिल सके। अब दिसम्बर अंत में कोशिश करते हैं।

      जवाब देंहटाएं
    5. अविनाश जी आज हम भी होंगे मुंबई में जब आप औरों से मिल रहे होंगे। मैं रायपुर से बंगलौर जा रहा हूं। लगभग 4.30 के करीब मुंबई एयरपोर्ट पर हवाई जहाज में बैठा सोच रहा होऊंगा कि आप सब क्‍या बातें कर रहे हैं। काश कि मैं भी वहां होता। चलिए फिर कभी सही। बहुत बहुत शुभकामनाएं।

      जवाब देंहटाएं
    6. बहुत-बहुत शुभकामनायें… रिपोर्ट (फ़ोटो सहित) का इन्तज़ार रहेगा…। मीटिंग में हुए गम्भीर विषयों पर चर्चा, निर्णय आदि पर एक पोस्ट अलग से पाने की उम्मीद है…।
      मीटिंग में क्या खाया, क्या पिया, क्या ठिठोली की इस पर तो बहुतेरी पोस्ट आयेंगी और आती रहती हैं… :)

      जवाब देंहटाएं
    7. वाह जी बड़े जीवट का काम कर रहे हो..
      मुंबई यूं नापना कोई हंसी-ठठ्ठा नहीं है
      मुंबई के सभी ब्लागरों को भी काम पर लगा दिया
      वाह मुझे पता है आप सब खूब मज़े करें शाम 3.30 बजे.

      जवाब देंहटाएं
    8. आप के आने से हमें भी कई ऐसे बम्बई निवासी ब्लोगरों का पता चल रहा है जिनके बारे में हम कुछ नहीं जानते थे, आप की रिपोर्ट का इंतजार रहेगा।

      जवाब देंहटाएं
    9. अविनाश भाई,
      कार्यक्रम की अग्रिम बधाई,

      अब तो आपकी रिपोर्ट का शिद्दत के साथ इंतज़ार...

      जय हिंद...

      जवाब देंहटाएं
    10. aapke karykram mein aapko safalta mile...
      aage ki jaankaari ki prateeksha hai...

      जवाब देंहटाएं
    11. आशा है खूब आनन्द आया होगा। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
      घुघूती बासूती

      जवाब देंहटाएं
    12. आपसे मिलकर मुझे भी आनंद आया। ब्‍लागर सम्‍मेलन की पूरी रिपोर्ट और मुंबई में आपको मिले अनुभव की यात्रा पर पूरी रिपोर्ट जरुर पढ़ना चाहेंगे।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz